सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। नगर से लेकर ग्रामीण अंचल तक चैत्र नवरात्र के समापन के अवसर पर सभी देवी मंदिरों पर मां सिद्धिदात्री की आराधना के साथ हवन पूजन हुए और हवन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ दोपहर तक बनी रही। हवन कुंड स्थल पर लोग अपने परिवार के साथ हवन करने को अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए। महानवमी पर्व पर कई जगह प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए।
जिलाधिकारी निशा आनंत और पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने आदिशक्ति मां कालिकन धाम में माथा टेकते हुए पूजा अर्चना की और मां की आरती उतारी इसके बाद पीठाधीश्वर श्री महाराज ने मन्दिर परिसर में ही भगवान भोलेनाथ के दर्शन कराए।
मंदिर परिसर को लेकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने पीठाधीश्वर श्री महाराज से विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए पूर्ण जानकारी ली। नगर में गुड़मंडी, सगरा तिराहा और रायपुर फुलवारी में पंडाल लगाकर प्रसाद का वितरण किया गया। विकासखंड के कालिका धाम में महानवमी पर्व पर सबसे अधिक भीड़ देखी गई। तमाम दंपत्ति हवन के लिए सुबह 4:00 बजे ही पहुंच गए। मंदिर परिसर चारों तरफ श्रद्धालुओं की भीड़ से भरा रहा। रोट प्रसाद चढ़ाने वाली तमाम महिलाओं को कड़ाही चढ़ाने का स्थान नहीं मिल पा रहा था। किसी तरह व्यवस्था करके स्थान बनाया और प्रसाद चढ़ाने का काम किया। नगर के देवीपाटन मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ देर शाम तक बनी रही पूरा परिसर मेले जैसा नजर आया। दर्शन करने आने वाली महिलाओं ने परिसर में लगी दुकानों पर खूब खरीदारी की।गौरीगंज के दुर्गा भवानी धाम,मवई धाम ,तिलोई के अहोरवा भवानी धाम और मुंशीगंज के भुसियांवा में स्थित है मां परम ज्योति धाम पर श्रद्धालुओं ने हवन पूजन कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए देवी मां से आशीर्वाद की कामनाकी।