सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष डॉक्टर आरिफ इकबाल ने बताया कि कई संविदा कर्मचारियों की सड़क हादसे में मृत्यु हो चुकी है उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है संघ की ओर से लगातार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर मयंक प्रताप सिंह के नेतृत्व में लखनऊ जाकर प्रदर्शन किया गया कर्मचारियों के लिए दुर्घटना बीमा की सुविधा शासन की अच्छी पहल है। एनएचएम कर्मचारियों का होगा दुर्घटना बीमा मिलेगा 30 लाख अमेठी जिले भर के संविदा कर्मचारियों को शासन की ओर से राहत दी गई है। 600 से ज्यादा एनएचएम कर्मचारियों का 30 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कराया जा रहा है इसके लिए औपचारिकताएं पूरी की जा रही है राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एनएचएम की ओर से जिले भर में 13 ब्लॉकों से 600 से ज्यादा कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग में सेवाएं दे रहे हैं जिसमें डॉक्टर, कामा स्टाफ नर्स,एल टी , एल ए सी एच ओ , डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित अन्य पदों पर लोग काम कर रहे हैं इन स्वास्थ्य कर्मियों को सरकार की ओर से वेतन और पीबीआई के अलावा कोई खास सुविधा नहीं दी जा रही है कर्मचारी की अगर सड़क दुर्घटना में मृत्यु होती है तो उसके द्वारा नामित व्यक्ति को बीमा के रूप में 30 लाख रुपए मिलेंगे सी एम ओ डॉक्टर अंशुमान सिंह ने सभी चिकित्सक अधीक्षकों को कागजी कार्रवाई पूरी करने के निर्देश दिए हैं ब्लाकों एवं जिले से एन एच एम कर्मचारियों को कागजी कार्यवाही पूरी कराई जा रही है।