सहारा जीवन न्यूज
अयोध्याधाम। बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा पति निक जोनास और बेटी के साथ अयोध्या रामलला के दर्शन करने पहुंची। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन के दौरान प्रियंका यलो साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, और उन्होंने बेटी को अपनी गोद में उठा रखा था। वहीं निक भी ट्रेडिशनल लुक में अयोध्या पहुंचे वहां उन्होंने कुर्ता कैरी किया। आपको बता दें कि 22 जनवरी, 2024 को राम मंदिर का उद्घाटन में प्रियंका शामिल नहीं हुई थी।अयोध्या पहुंचने और एयरपोर्ट पर स्पॉट होने का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं।उनके साथ उनकी मां डॉ. मधु चोपड़ा भी थीं. इसके साथ ही वायरल वीडियो में ‘जय श्री राम’ के नारे भी सुनाई दे रहे हैं. जनवरी में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान प्रियंका भारत में नहीं थीं।इस समारोह में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, रजनीकांत, अभिषेक बच्चन समेत कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं।