Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर  दो स्थानों पर बनाए गए बंकर, सशस्त्र जवानाें की होगी तैनाती। रक्त देकर दो सिपाहियों ने बचाई महिला की जान अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर

© 2022 All Rights Reserved.

उड़वा गांव में सभी बच्चे स्वस्थ : सीएमओ

– फाइलेरियारोधी दवा के सकारात्मक प्रभाव है सर दर्द, उल्टी, चक्कर आदि

अमेठी। फाइलेरिया बीमारी से बचाव को लेकर 10 फरवरी से शुरू हुआ सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) राउंड आगामी पांच मार्च तक चलेगा। इसी क्रम में ब्लॉक बहादुरपुर स्थित सीएचसी फुरसतगंज इलाके के गांव उड़वा में मंगलवार को 113 बच्चों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई गई। दवा के सेवन के बाद 5 बच्चो को कुछ दिक्कत हुई थी बच्चों ने हल्का चक्कर आने, मितली व सिर दर्द की शिकायत की। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की स्थानीय एवं ब्लॉक स्तरीय रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) ने त्वरित कार्यवाही की। बच्चों एहतियात के तौर पर अस्पताल जाकर स्वास्थ्य लाभ दिलाया गया । सीएमओ डॉ. अंशुमान सिंह ने स्वयं उड़वा गांव,स्कूल और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बच्चों का निरीक्षण कर बताया कि गांव में फाइलेरिया रोधी दवा सेवन के बाद अब किसी को कोई समस्या नहीं है। सभी बच्चे स्वस्थ हैं। अधिकतर बच्चे बिना कारण घबरा गए थे किसी दवा व उपचार के ही कुछ ही देर बाद पूरी तरह से ठीक हो गए हैं।

सीएमओ ने बताया कि फाइलेरिया रोधी दवाएं गुणवत्ता एवं प्रभाव स्तर पर पूरी तरह से सुरक्षित हैं। दवा खाने के बाद जिन लोगों को उल्टी, चक्कर एवं सिर दर्द जैसी शिकायतें हुई हैं, इससे यह पता चल गया कि शरीर में फाइलेरिया के परजीवी थे और दवा खाने के बाद परजीवी के मरने के कारण उल्टी, चक्कर या सिर दर्द जैसे छोटी-मोटी शिकायत हुई है। उन्होंने बताया यह दवा के सकारात्मक प्रभाव है ऐसे में घबराएं नहीं। यह एक तरह से आपके अंदर परजीवी होने के संकेत हैं जो कि शरीर को नुकसान पहुंचा रहे थे। अब आप पूरी तरह से सुरक्षित हैं यानि आपने फाइलेरिया के परजीवी को अपने शरीर से बाहर निकालने का काम कर लिया है

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा रामप्रसाद कहा है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम जब आपके घर पर फाइलेरियारोधी दवा खिलाने आए तो दवा खाने से मना न करें और न ही कोई बहाना बनाएं क्योंकि आपकी भलाई के लिए सरकार अभियान चलाकर यह दवा खिला रही है। इसलिए फाइलेरियारोधी दवा का सेवन जरूर करें। फाइलेरियारोधी दवा का सेवन एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती और अति गंभीर बीमार को छोड़कर सभी को करना है।

जिला मलेरिया अधिकारी शेषधर द्विवेदी ने बताया कि फाइलेरिया संक्रमण के पांच से 15 साल के बाद फाइलेरिया के लक्षण उभर कर सामने आते हैं। स्वास्थ्य विभाग आपके बेहतर स्वास्थ्य के लिए हमेशा तत्पर है।

99 Marketing Tips