व्यापारियों के उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होंगे जिला अध्यक्ष
अमेठी। उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष के निर्देश पर नगर अध्यक्ष सोनू कसौधन के नेतृत्व में सैकड़ो व्यापारियों ने उप जिलाधिकारी प्रीति तिवारी को एक ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन के माध्यम से लोगों ने यह मांग की है। कि अमेठी कस्बे के ओवर ब्रिज के नीचे से जाने वाला आम रास्ता कई वर्षों से है जो अचानक रेलवे द्वारा बंद किया जा रहा है। इसकी जानकारी जैसे उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष को हुई। तो तत्काल अपने नगर अध्यक्ष निर्देशित करते हुए ज्ञापन देने का निर्देश दिया। अध्यक्ष ने कहा कि जहां पर मेरी आवश्यकता पड़ेगी मैं व्यापारियों की हित की लड़ाई के लिए सदैव लडूंगा उन्होंने कहा कि जनता की मांग है कि ओवर ब्रिज के नीचे जो आम रास्ता है उसको चालू किया जाए उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है। इस मौके उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सभी सदस्य और व्यापारी गण मौजूद रहे।