79685 लोगो को लगाया गया प्रिकासेन के टीके
अमेठी 11 फरवरी 2022 जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के सक्रियता से जनपद में कोविड-19 टीकाकरण अभियान की सफलता के कारण तीसरी लहर का असर निस्प्रयोज साबित हुआ, और जनपद के लोग सुरक्षित हो सके, इस संबंध में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा सीएस अग्रवाल ने बताया कि अभी तक जनपद में कुल पचीस लाख पचास हजार चार सौ एक लोगो को कोविड-19 का टीकाकरण किया गया, जिसमे प्रथम डोज 1429922 एवं 1071670 दूसरी डोज के लाभार्थी शामिल हुए, उन्होंने बताया की 15 से 17 वर्ष 122264 लाभार्थियों को प्रथम डोज के टीके लगाए गए, इसके अलावा 79695 लोगो को प्रिकाशन के रूप में टीका लगाया गया, जिला सर्विलास आधिकारी डा राम प्रसाद ने बताया कि कोविड-19 को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है, कोविड का प्रकोप क्षीण हुआ है, इसका मतलब यह नहीं है कि लोग लापरवाही बरते, सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों, कोबीड प्रोटोकाल का पालन करें,