मनोज तिवारी
अयोध्या। जनपद के सीओ पुलिस सर्किल बीकापुर क्षेत्र में 19 वर्षीय युवक की हत्या कर शव को तारुन क्षेत्र के इछौरी गांव के निकट बाग के पास लटका मिला। जिसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास । सुबह शौच के लिए गए लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है मृतक बीकापुर थाना क्षेत्र के जेरुआ गांव का रहने वाला था।मिली जानकारी के अनुसार बीकापुर थाना क्षेत्र के जेरुआ गांव निवासी रामजीत कोरी का लगभग 19 वर्षीय किशन का शव तारुन क्षेत्र के इछौरी गांव के बाग के किनारे प्रातः काल लटका हुआ शौच के लिए गए लोगों ने देखा तो गांव में हड़कंप मच गया घटना की सूचना ग्राम प्रधान व जिला पंचायत सदस्य हरिश्चंद्र निषाद को दी गई इसके अलावा संबंधित थाना को भी सूचना देकर अवगत कराया। घटना की खबर लगते ही पुलिस फोर्स अधिकारियों समेत मौके पर पहुंचकर छानबीन करना शुरू कर दिया इसके बाद जनपद से फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई। घटना की सूचना परिजन को मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। घटना के कुछ दूरी पर जूता और खून जमीन पर पड़ा पाया गया। स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं दूसरी तरफ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जब तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक हत्या है या आत्महत्या यह कहना भी उचित नहीं है। पुलिस हर पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।