अयोध्या। श्री राममंदिर दर्शन यात्रा 25 जनवरी से प्रारम्भ हो रही है। जिसको लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने आवास हेतु बनाई जा रही टेंट सिटी का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उनके साथ प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, भाजयुमो प्रदेश महामंत्री हर्षवर्धन सिंह, मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह, सुनील तिवारी शास्त्री रहे। उन्होनें टेंट, जल व्यवस्था, शौचालय, प्रसाधन की व्यवस्थाओं को देखा व आवश्यक निर्देश संबंधित को दिया।इस दौरान राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान है। देश-विदेश से आने वाले राम भक्तों को यहां आने के बाद किसी प्रकार की असुविधा न हो। उसके आवास के साथ टेंट सिटी में भोजन, अल्पाहार, मेडिकल व्यवस्था, अलाव व्यवस्था, शौचालय सहित सभी व्यवस्थाएं की गई है। प्रयास है कि अयोध्या से रामभक्त आध्यत्मिकता के साथ यहां के आतिथ्य भाव की स्मृति भी आपने साथ लेकर जाए।आवास व्यवस्था को लेकर टेंट सिटी में 6 नगर बसाए गए है। जिसमें वाल्मीकि विशिष्ट की आवास क्षमता 500 है। इसके अतिरिक्त अंजनेरी, चित्रकूट, मिथिला, पंचवटी, प्रयाग नगर बसाए गए है। जिनमें प्रत्येक की क्षमता 4 हजार आवास की है। इसके अतिरिक्त नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे टेंट सिटी हनुमान गुफा के पास पंचवटी नगर बसाया गया है। जिसकी क्षमता 2500 आवास की है।