अमेठी – विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, सकुशल व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए आज समस्त सामान्य प्रेक्षक 185 गौरीगंज विधानसभा के ई0 रविंद्रन, 178 तिलोई विधानसभा के प्रेक्षक डॉ गरिमा मित्तल, 184 जगदीशपुर विधानसभा के प्रेक्षक प्रशांत कुमार पांडा, 186 अमेठी विधानसभा के प्रेक्षक सोनमणि बोरा, व्यय प्रेक्षक संजीब कुमार पॉल, पुलिस प्रेक्षक एस0एच0 महावरकर ने जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर सहित समस्त रिटर्निंग ऑफिसरों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस, कंट्रोल रूम, मीडिया सेंटर, एमसीएमसी सेंटर, मनीषी महिला महाविद्यालय व इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज गौरीगंज में स्थित स्ट्रांग रूम/मतगणना स्थल तथा पोलिंग पार्टी रवाना स्थल जवाहर नवोदय विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण कर समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। सर्वप्रथम उन्होंने ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए, इसके उपरांत उन्होंने कंट्रोल रूम व मीडिया सेंटर का निरीक्षण किया यहां पर उन्होंने निर्वाचन से संबंधित प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा सोशल मीडिया में प्रचारित प्रसारित होने वाली खबरों पर निगरानी रखने के संबंध में जानकारी ली तथा 1950 एवं सी-विजिल एप के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों का समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने कहा कि प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में चल रही खबरों पर कड़ी नजर रखी जाए तथा कहीं पर भी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन अथवा अन्य किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर तत्काल संबंधित अधिकारी को भेजकर निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए, समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाली खबरों की प्रतिदिन कटिंग कर सुरक्षित रखा जाए। इसके उपरांत समस्त प्रेक्षकों ने मनीषी महिला महाविद्यालय व इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज में स्थित स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का निरीक्षण कर वहां बैरिकेडिंग, सुरक्षा व्यवस्था, पानी, शौचालय, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए, प्रेक्षकों ने चारों विधानसभाओं के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया, स्ट्रांग रूम में पेंटिंग तथा खिड़कियों में चुनाई कराने के निर्देश दिए, मतगणना हाल में बैरिकेडिंग व मजबूत तरीके से जाली आदि लगाने के निर्देश दिए तथा बेहतर साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा, इसके उपरांत उन्होंने पोलिंग पार्टी रवाना स्थल जवाहर नवोदय विद्यालय का निरीक्षण किया एवं सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उक्त के अतिरिक्त उप जिला निर्वाचन अधिकारी आरके द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक वीके पांडेय, अधिशासी अभियंता लोनिवि शैलेंद्र कुमार, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट फाल्गुनी सिंह, रितु चौधरी, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह सहित राजनैतिक दलों के पदाधिकारी व अन्य संबंधित मौजूद रहे।