भादर/अमेठी। सर्द मौसम में गांवों में खेलकूद के खूब आयोजन हो रहे हैं। स्कूलों में अवकाश होने के कारण युवकों के साथ सोलह वर्ष आयु वर्ग के किशोर क्रिकेट प्रतियोगिताएं आयोजित करा रहे हैं।पूरे हृदयी -गाजीपुर के खेल मैदान में चल रही श्री खाकी बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। सेमीफाइनल और फाइनल मैच आज खेले जायेंगे।
शनिवार को पहला क्वार्टर फाइनल मैच का उद्घाटन समाजसेवी और वरिष्ठ पत्रकार संजीव भारती ने फीता काट कर किया। उन्होंने खिलाड़ियों को टाइम पास की बजाय रुचि के अनुसार खेलों का चयन कर निरंतर अभ्यास कर आगे बढ़ने को प्रेरित किया, कहा कि खेल को कैरियर बनाने के लिए मेहनत से काम करने की जरूरत है।
क्वार्टर फाइनल मैच में भेंवई ने दो ओवर और एक रन से खरगापुर को हराया।मैच की कमेंट्री विक्की ने की। अम्पायर की भूमिका अंकित और सोनी ने निभाई। आयोजन समिति की ओर से सागर, सोनू बौद्ध,विशाल आदि ने खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों का स्वागत किया।अब तक हुए लीग मैच में भेंवई,भादर,भभुआर, गाजीपुर,पिपरी,बीधापुर, खरगापुर की टीमें विजयी हुई हैं। पूर्व प्रधान बृजेश सिंह, ग्राम प्रधान कमलेश कुमारी, निहाल चंद,राम पाल बौद्ध, अनिल कुमार,रमन, विशाल आदि ने खेल मैदान में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।