अयोध्या/लखनऊ। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए मशहूर जादूगर राकेश श्रीवास्तव ने अपने जादू कार्यक्रम को पूरी तरह से राममय कर दिया है , पिछले लगभग दो महीने से अपनी पूरी टीम के साथ पूरे देश में होने वाले प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा समारोह हेतु अपने जादू कार्यक्रम को रोमांच से भरपूर राममय बनाने में लगे हैं। विगत रामायण मेला अयोध्या में जिसका सफल प्रदर्शन भी किया जा चुका है। जादूगर राकेश श्रीवास्तव अपना ये राममय जादू कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए देश के सभी जिलाधिकारियों, विधायकों को प्रस्ताव भी भेज रहे हैं। जादूगर राकेश ने अपनी रोमांचक जादू कला के माध्यम से मंदिर निर्माण की गाथा को भी बखूबी प्रदर्शित किया है।