इम्तियाज खान
सुल्तानपुर। बल्दीराय थाना क्षेत्र के बिही-निदुरा गांव की घटना,अमित चौरसिया पुत्र विजय पाल (14) चौरसिया दो बहनों का अकेला भाई निवासी ग्राम बीही निंदुरा 26 दिसंबर की शाम से ला-पता है,दूसरे दिन बल्दीराय पुलिस गुमसुदगी का मामला दर्ज कर अपने स्तर से खोजबीन का प्रयास कर रही है
*विजय पाल चौरसिया का बड़ा बयान
*इलाके में नशेड़ी लोगों का रहता है अक्सर आवागमन*
*संदिग्ध लोगोँ की पुलिस कड़ाई से करें पूछताछ तो मिल सकता है कोई सुराग*
ला-पता युवक के पिता विजय पाल ने बताया कि 26 दिसंबर की शाम अमित शाम को घर से दूध देने निकला था लेकिन डेयरी पर वापसी के दौरान घर नही पहुंचा तो घर वाले ढूंढ कर परेशान हो गए तो थाने की शरण ली और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई।
और दुसरे दिन यानी 27 दिसंबर को दोपहर में खंड-16 के नहर की पटरी पर अचानक बकरी चराने वाली एक महिला ने सूचना दी कि चप्पल साईकल और दूध का बर्तन पड़ा है तो घर ने पहुँक कर पहचान की और पुलिस को सूचित किया।
*बल्दीराय थाना प्रभारी का प्रयास*
बल्दीराय थाना प्रभारी आर बी सुमन ने बताया कि घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज है खोजबीन शक के आधार पर नहर में तलास जारी है,गोताखोर की मदद ली जा रही है,इलाके के कुछ संदिग्ध नशेड़ी लोगों से भी पूछ-ताछ की गई,पम्पलेट भी छपवा कर सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किए गए हैं लेकिन अभी तक कोई सुराग नही लगा है।
*क्षेत्राधिकारी सौरभ सामंत ने बताया कि मामला संज्ञान में है तलाश जारी है*
*पुलिस कप्तान सोमैन वर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में है गुमशुदगी की रपट दर्ज कर पुलिस कार्यवाही कर रही है,एस डी आर एफ की टीम को सूचना दे दी गई है शक के आधार पर टीम नहर में खोज बीन करेगी।*