Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर  दो स्थानों पर बनाए गए बंकर, सशस्त्र जवानाें की होगी तैनाती। रक्त देकर दो सिपाहियों ने बचाई महिला की जान अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर

© 2022 All Rights Reserved.

रायबरेली में चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

के के सिंह/राकेश द्विवेदी

रायबरेली।  पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 29 दिसम्बर 2023 थाना सरेनी पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-414/2023 धारा-379,411 भा0द0वि से संबंधित/वांछित अभियुक्त अमित कुमार उर्फ सुमित कुमार उर्फ कल्लू पुत्र रामसजीवन निवासी ग्राम कोडर थाना गुरूबक्शगंज जनपद रायबरेली को 01 अदद चोरी की मोटरसाइकिल संख्या UP33BW3808 बजाज प्लेटिना के साथ थाना क्षेत्र के लालगंज रोड ठगैचा पुल, बहदग्राम ठगैंचा के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त अमित कुमार उर्फ सुमित कुमार उर्फ कल्लू के विरुद्ध मु0अ0सं0-414/2023 धारा-379,411 भा0द0वि पंजीकृत किया गया तथा विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।

 

99 Marketing Tips