Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर  दो स्थानों पर बनाए गए बंकर, सशस्त्र जवानाें की होगी तैनाती। रक्त देकर दो सिपाहियों ने बचाई महिला की जान अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर

© 2022 All Rights Reserved.

भारतीय जनता पार्टी की सरकार में अमेठी में हुआ धरातल पर काम- स्मृति जुबिन इरानी 

सहारा जीवन न्यूज

अमेठी। केंद्रीय महिला बाल विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे 15 साल तक यहां से सांसद रहे लेकिन अमेठी के विकास के लिए नहीं सोचा। केवल मुंशीगंज में अपना गेस्ट हाउस बनाया। मुंशीगंज में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान जब ग्रामीणों ने पानी निकासी के लिए नालों के निर्माण का मुद्दा रखा तो स्मृति ईरानी ने कहा कि मुझे तो अभी साढ़े चार साल हुए हैं, लेकिन यहां से 15 साल तक राहुल गांधी सांसद रहे पर उनके द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। इरानी ने आरोप लगाया, ‘‘विकास के विषय में उन्होंने सोचा ही नहीं, केवल मुंशीगंज में अपना गेस्ट हाउस बनाया। दस साल तक केंद्र में उनकी सरकार रही पर अमेठी के विकास पर सोचा तक नहीं। यहां केवल कागज पर काम होते रहे।’’

स्मृति ने राहुल गांधी का नाम लेते हुए कहा, ‘‘राहुल गांधी तो अमेठी में ठीक से एक नाला भी नहीं बनवा पाए।’’

ईरानी ने कहा, ‘‘ भारतीय जनता पार्टी की सरकार में अमेठी में धरातल पर काम हुआ है विकास कार्यों को तेजी के साथ पूरा किया गया और किया जा रहा है। अमेठी निरंतर विकास के पथ अग्रसर है।’’ स्मृति ईरानी ने रामदेवपुर, मुंशीगंज, सराय खेमा, लोनिया पुर, पीठीपुर में जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समाधान के लिए निर्देश दिया।

99 Marketing Tips