Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर  दो स्थानों पर बनाए गए बंकर, सशस्त्र जवानाें की होगी तैनाती। रक्त देकर दो सिपाहियों ने बचाई महिला की जान अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर

© 2022 All Rights Reserved.

केंद्रीय मंत्री ने श्रीमती स्मृति जुबिन इरानी ने थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक का फीता काटकर किया उद्घाटन

सहारा जीवन न्यूज

अमेठी। केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार/सांसद अमेठी श्रीमती स्मृति जुबिन इरानी जी ने आज तहसील मुसाफिरखाना अंतर्गत थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक का फीता काटकर उद्घाटन किया, तत्पश्चात भवन का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके पश्चात जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज के परिसर में सामाजिक अधिकारिता शिविर के माध्यम से दिव्यांग जनों हेतु भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत निशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर में प्रतिभाग कर जनपद के 529 दिव्यांग लाभार्थियों को विभिन्न प्रकार के 1108 सहायक उपकरणों का वितरण किया इसमें कानपुर की संस्था एल्मिकों द्वारा 474 लाभार्थियों को 1053 उपकरण एवं दिव्यांगजन विभाग के 55 लाभार्थियों को 55 सहायक उपकरणों का वितरण किया। इसमें 394 ट्राई साइकिल, 131 मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, 50 फोल्डिंग व्हीलचेयर, 03 सीपी चेयर, 338 बैसाखी, 69 वाकिंग स्टिक, 12 रोलेटर, 01 ब्रेलकिट, 19 सुग्मय केन, 18 कान की मशीन, 73 कृत्रिम अंग एवं कैलीपर्स उपकरण शामिल हैं। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मा सांसद ने कहा कि आज एल्मिको के सहयोग से जनपद में एक हजार से ज्यादा दिव्यांग लाभार्थियों को सहायक उपकरण दिए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि देश में जो दिव्यांग चुनौतियों का सामना कर रहे हैं उन्हें सरकार द्वारा कृत्रिम अंग दिया जा रहा है इस अवसर पर मा. सांसद महोदया ने दिव्यांगों की समस्याओं को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को न्याय पंचायत वार पूरे लोकसभा क्षेत्र में कैंप लगाने के निर्देश दिए जिससे मौके पर ही दिव्यांगों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र, पेंशन एवं अन्य समस्याओं का समाधान किया जा सके इसके साथ ही आयोजित होने वाले कैंपों में जन औषधि केंद्र के संचालकों को भी ले जाया जाए। उन्होंने बताया कि जन औषधि केंद्र पर बाजार के मुकाबले 80 से 90% की छूट पर दवाइयां दी जाती हैं। इस अवसर पर मा. जिला पंचायत अध्यक्ष  राजेश अग्रहरी,विधायक जगदीशपुर  सुरेश पासी, सदस्य विधान परिषद  शैलेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन जी, मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, पीडी डीआरडीए ऐश्वर्य यादव, एल्मिको के जूनियर मैनेजर चंदन दुबे, पूर्व विधायक चंद्रप्रकाश मिश्र, जिलाध्यक्ष भाजपा राम प्रसाद मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं लाभार्थीगण मौजूद रहे।

99 Marketing Tips