अमेठी। आम आदमी पार्टी के अमेठी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे अरविंद सिंह (कल्लू) ने अमेठी विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी डॉ0 संजय सिंह का समर्थन किया है। बताते चलें कि डॉ0 संजय सिंह ने आज भाजपा से चार सेटों में नामांकन पत्र दाखिल किया है। डॉ0 सिंह के नामांकन के पूर्व अरविंद सिंह (कल्लू) ददन सदन कार्यालय पहुँचे और उन्होने कहा कि डॉ0 संजय सिंह का मैं समर्थन करूँगा और उनके खिलाफ चुनाव नहीं लडूंगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में मेरी पूरी निष्ठा है और मैं उसका सदस्य बना रहूँगा।