अशोक मिश्र
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कल देर सायंकाल विकास भवन सभागार में ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी। इस दौरान सांसद प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता, विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य भी उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया गया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा 26 जनवरी 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य है कि जनसामान्य/आम नागरिकों को केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी लाभार्थीपरक योजनाओं के विषय में जानकारी/लाभान्वित कर उन्हें जागरूक किया जाये ताकि समाज के अन्तिम व्यक्ति तक योजना का लाभ सुगमता से पहुॅच सके और जो योजनायें चलायी जा रही है उनका लाभ पात्र व्यक्तियों को मिल सके। उन्होने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा हर गांव में जायेगी जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक पात्र व्यक्ति को लाभ प्रदान कर जागरूक करना है। उन्होने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि यात्रा में ऐसे कर्मचारी लगाये जाये जो गांव-गांव जाकर लोगों को चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दें और छूटे हुये लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन गांवों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम होना बाकी है वहां पर कोई भी कमी न रहे, विभागों के सम्बन्धित कर्मचारी वहां पर उपस्थित रहे और केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जो भी योजनायेंं संचालित है पात्र एवं वंचित लोगों को दिलाया जाये। उन्होने निर्देशित किया कि लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड, अन्त्योदय कार्ड बनवाये जाये। खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ब्लाकों में जो भी शिकायतें प्राप्त हो उनकी जांच करायी जाये और जांच के स्वरूप सूची बनायी जाये और पात्र लाभार्थियों को लाभ दिया जाये। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अन्त्योदय कार्ड के लाभार्थियों के जो भी नाम काट दिये जाते है वह बिना जांच किये नाम न काटे जाये अन्यथा की स्थिति मेंं सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। बैठक में सांसद संगम लाल गुप्ता ने अधिकारियों से अपेक्षा करते हुये कहा कि हम सबका उद्देश्य है कि समन्वय बनाकर जनपद का विकास करें और छूटे हुये पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाया जाये और जहां-जहां पर विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम होना है वहां पर सभी अधिकारी अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें जिससे विकसित भारत यात्रा की संकल्पना को पूर्ण किया जा सके। विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य ने अधिकारियों से कहा कि विकसित भारत यात्रा का जो लक्ष्य निर्धारित है उसके तहत समस्त कार्यवाहियॉ पूर्ण की जाये। जिला विकास अधिकारी/प्रभारी सीडीओ राकेश प्रसाद ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के सम्बन्ध में दिनांक 27 दिसम्बर 2023 को दोपहर 12.30 बजे माननीय प्रधानमंत्री जी का वर्चुअल कार्यक्रम निर्धारित है जो समस्त ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में सजीव प्रसारण कराया जायेगा जिसकी समस्त व्यवस्था खण्ड विकास अधिकारी सुनिश्चित करा लें। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 जी0एम0 शुक्ला, परियोजना निदेशक डीआरडीए डा0 आर0सी0 शर्मा, सांसद प्रतिनिधि विवेक उपाध्याय, जनपद स्तरीय अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।