शुभम श्रीवास्तव
लालगंज, प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद में बीसी सखी के रूप उल्लेखनीय कार्य करने पर लालगंज ब्लाक गांव की बीसी सखी को राज्यपाल ने सम्मानित किया। बीसी सखी के सम्मानित होने पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जतायी है। विकासखण्ड लालगंज के पहाड़पुर गांव की शाहीन बानो स्वयं सहायता समूह से जुड़कर उत्तर प्रदेश सरकार की योजना के तहत गांव में बीसी सखी के रूप में वर्ष-2021 से कार्य कर रही हैं। बैकिंग लेनदेन हेतु वह बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा सगरा सुन्दरपुर से जुड़ी हैं। बीसी सखी शाहीन बानो के अनुसार प्रतिमाह उन्हंे लगभग चालीस हजार रूपये कमीशन के रूप में प्राप्त होता है। जिले में बतौर बीसी सखी सर्वाधिक आय अर्जित करने पर उन्हें लखनऊ में प्रदेश की राज्यपाल आनन्दीबेन द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शाहीन के सम्मानित होने पर उनके पति सलमान खान, अजय, जाकिर अली, ज्ञानू तिवारी आदि ने खुशी जतायी है।