अमेठी – विधानसभा चुनाव 2022 में नामांकन के अंतिम दिन अमेठी जनपद कांग्रेस पार्टी का गढ़ कहे जाने वाली अमेठी में 186 विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के सशक्त प्रत्याशी आशीष शुक्ला ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर 4 सेटों में दाखिल किया अपना नामांकन। नामांकन दाखिल करने के उपरांत बाहर निकलते ही मीडिया से बात करते हुए आशीष शुक्ला ने बताया कि वह किसानों नौजवानों बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर जनता के बीच में जा रहे हैं और जनता का भरपूर समर्थन और प्यार उन्हें प्राप्त हो रहा है उन्होंने ने कहा कि अमेठी अब पैसे वालों पर नही बोल रहा है। इस तरहे के चरित्र और व्यक्तित्व को जनता पहचान गयी है और धोखे में नही आयेगी। अमेठी की बुनियादी मुद्दों को लेकर आवाम के बीच में आया हूॅ जो बुनियादी सुविधाएं अस्सी के दसक में शुरु की गयी वह अभी पूरी नही हुई और उसे वर्तमान सरकार के आगे नही बढााय और न ही प्रयास किया। अमेठी में अभी उसर जमीन पडी हुई है जिसका सुधार नही हुआ और नाली का निर्माण कार्य भी अभी अधुरा है जलभराव की समस्या से गांव और शहर दोनों ग्रसित है, यही नही किसान और जवान की समस्या को लेकर सरकार सजग नही है जिनकी समस्या केा निदान करने का संकल्प लेता हूॅ अगडा-पिछड़ा और दलित का विश्वास मेरे साथ सदैव रहा है यही नही मुस्लिम भी हमारे साथ रहा है। सबका साथ हमारे साथ सदैव बना रहेगा। इस पर मुझे पूर्ण विश्वास और भरोसा है। पीडित को न्याय दिलाने के लिए आजीवन संघर्ष जारी रहेगा