संजय कुमार लाल सहारा जीवन न्यूज
सीबीआई जांच हो और इडी के जांच से ही सारे लुटेरे सामने आएंगे हमारी मांग है कि जांच हो
गिरिडीह :भाकपा माले लगातार अनाज घोटाले पर आवाज उठा रहा है ज्ञात हो तीन महीने पहले माले के विधायक विनोद सिंह ने विधानसभा में आवाज उठाई थी आज जो कार्यवाई होना शुरू हुआ जांच शुरू हुआ है,कार्यवाई होने की गारेंटी करें। सभी प्रखंडों में लूट मची है लुटेरे जो है वह सरकार और अफसर के आंख में चुना लगा कर गरीब जनता का निवाला हड़प रहा है,इतना कमजोर है सरकार तो लगता है कि केंद्र और राज्य सरकार के प्रतिनिधि पर सवाल दागने की जरूरत है। गरीब का निवाला नहीं लूटने देंगे, बिचौलिया, एफसीआई,बजार समिति,लुटेरा सिस्टम,लुटेरा कोई सफेद पोश भी हो या सफेदपोश के संरक्षण में हो उसे गिरिडीह जिला और झारखंड से दूर निकाल कर देना इस बात का संकल्प लें,ऐसे सभी विभागों में लुटेरा को पहचान करना होगा,उसको सजा दिलवाना होगा,जनता को भी माले के द्वारा जो आंदोलन किया जाता है उसमें साथ खड़ा रहे।