अमेठी-जिले में पहुँचने पर कार्यकर्ताओ ने किया जगदीशपुर प्रत्याशी का जोरदार तरीके से स्वागत, तथा विधानसभा में सैकड़ो गाड़ियों संग किया क्षेत्र में भ्रमण, जनता से लिया आशीर्वाद, गौरतलब हो कि प्रदेश में विधानसभा का चुनाव जैसे जैसे करीब आ रहा है। वैसे ही सियासी पारा बढ़ता जा रहा है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जगदीशपुर विधानसभा की घोषित प्रत्याशी रचना की जगह बिमलेश सरोज को प्रत्याशी बना दिया। जिसकी खबर मिलते ही जिले की सपाइयों में खुशी की लहर दौड़ गयी। सभी ने राष्ट्रीय नेतृत्व की सराहना करते हुये धन्यवाद ज्ञापित करते हुये प्रत्याशी को जिताकर विधानसभा भेजने का संकल्प लिया। तथा यह कहा कि मुखिया ने जमीनी कार्यकर्ता को टिकट देकर संगठन व कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने का कार्य किया है। जिस पर संगठन खरा उतरेगा। इस मौके पर जिला महासचिव अरशद अहमद, जिला उपाध्यक्ष तुफ़ैल खान, अनवार नेता, जिला मीडिया प्रभारी राम केवल यादव, राम धीरज यादव, राम फेर यादव, इजहार अहमद आदि सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।