संदीप सिंह
सहारा जीवन न्यूज
इन्हौना।। खबर अमेठी जिले के तहसील तिलोई क्षेत्र के सिंहपुर ब्लाक के अंतर्गत इन्होंना में स्थित साधन सहकारी समिति जो की 5 से 6 वर्षों से बंद पड़ी थी इस साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष बच्चू लाल यादव के अथक प्रयास से साधन सहकारी समिति पर आज 6 वर्षों के बाद फिर से खाद का वितरण किया गया इस साधन सहकारी समिति पर खाद के वितरण से क्षेत्र के किसानों को काफी खुशी मिली गेहूं की बुवाई के समय पर खाद की किल्लातों से जूझ रहे किसानों को आज खाद वितरण किया गया किसानों ने कहा जरूरत के समय पर खाद नहीं मिल रही थी और इस सहकारी समिति के बंद होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था महंगे दामों पर खाद उपलब्ध होती थी लेकिन आज अध्यक्ष बच्चू लाल यादव के प्रयास से इस साधन सहकारी समिति पर खाद वितरण किया गया जिससे सैकड़ो किसानों को लाभ मिला और उन्हें सस्ते दामों पर खाद उपलब्ध कराई गई वहीं मौके पर मौजूद रहे साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष बच्चू लाल यादव, सचिव आशुतोष श्रीवास्तव, ए आर साहब गौड़, साथ में कई किसान राममिलन बाजपेई, सुनील पासी ,अश्वनी सिंह, हौसला लंबरदार ,मोहम्मद अशरफ पूर्व प्रधान, रामनारायण यादव ,राम प्रकाश यादव, शान मोहम्मद, आदि कई किसान साधन सहकारी समिति इन्हौना पर मौजूद रहे।।