जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रांगण में खेला गया क्रिकेट मैच।
अमेठी – विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने एवं अधिक से अधिक मतदाताओं को मताधिकार करने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज के प्रांगण में प्रशासन एवं मीडिया के मध्य क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। बताते चलें कि जनपद में पांचवें चरण में 27 फरवरी 2022 को मतदान होना है जिसको लेकर जनपद के मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के संबंध में जागरूक करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्र के कुशल निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप डॉ अंकुर लाठर के मार्गदर्शन में प्रशासन एवं मीडिया के मध्य क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, मैच का शुभारंभ जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह ने किया। क्रिकेट मैच के माध्यम से आगामी 27 फरवरी 2022 को अधिक से अधिक मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर जागरूक किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक/उप जिला निर्वाचन अधिकारी आरके द्विवेदी ने कहा कि यह मैत्री मैच आज प्रशासन इलेवन एवं मीडिया इलेवन के मध्य खेला गया, क्रिकेट मैच में सभी खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, इसका मुख्य उद्देश्य विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में मतदान प्रतिशत को बढ़ाना एवं मताधिकार के संबंध में अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक करना है, उन्होंने समस्त जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि आगामी 27 फरवरी को अधिक से अधिक संख्या में अपने-अपने बूथों पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इस मैच के आयोजन के लिए उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग एवं मीडिया बंधुओं के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी अमेठी संजीव कुमार मौर्य एवं अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रितु चौधरी ने भी विधानसभा सामान्य निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील किया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/सहायक नोडल अधिकारी स्वीप डॉ अरविंद पाठक ने कहा कि इस मैत्री मैच का आयोजन बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा किया गया है, उन्होंने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जनपद में लगातार मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आज क्रिकेट मैच के दौरान प्रशासन इलेवन की टीम में एडीएम आरके द्विवेदी, एसडीएम अमेठी संजीव कुमार मौर्य, बीएसए डॉ अरविंद पाठक, जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडे, जिला समाज कल्याण अधिकारी आरके शर्मा, जिला आबकारी अधिकारी आरके वर्मा, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी आशुतोष मिश्रा, डीएसओ संजय कुमार, सहायक अभियंता लघु सिंचाई अभिषेक, जिला समन्वयक एमडीएम अंकित एवं अरुण तथा मीडिया इलेवन टीम में चिंतामणि मिश्रा, पवन यादव, पप्पू पांडे, अजुग पांडे, नृपेंद्र त्रिपाठी, देवेंद्र सिंह, विजय मिश्रा, अखिलेश सोनी, आदित्य मिश्रा, अरविंद सिंह एवं गोपाल बरनवाल आदि खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया। क्रिकेट मैच का संचालन डॉ रमेश सिंह ने किया। इस दौरान उक्त के अतिरिक्त जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रामसनेही वर्मा, सूचना अधिकारी शिवदर्शन यादव सहित भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।