सांसद के प्रयास से 90 लाख की धनराशि स्वीकृत टेंडर का कार्य हुआ पूर्ण
सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। सांसद एवं केंद्रीय मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली दीदी स्मृति जुबिन इरानी को महोना एवं पूरे शुक्लन शुकुल बाजार बिधुत सब स्टेशन के क्षेत्र वासियों की तरफ से हार्दिक आभार जताया गया। उक्त संबंध में जब अधिशासी अभियंता जगदीशपुर से टेलिफोनिक वार्ता की गई तो अधिशाषी अभियंता हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि 33 हजार अंडरग्राउंड लाइन को दुरुस्त करने के लिए 90 लाख धनराशि की स्वीकृति हो चुकी है। जिसका टेंडर भी लग चुका है बताते चले 132 केवीए कठौरा से महोना बिधुत सब स्टेशन और पूरे शुक्लन बिधुत सब स्टेशन को आने वाली 33 हजार अंडरग्राउंड लाइन में आए दिन फॉल्ट होती थी क्षेत्र वासियों की समस्या को देखते हुए भाजपा के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ने अमेठी सांसद से इसे सही कराए जाने की मांग की थी। जिसको अमेठी सांसद दीदी स्मृति जूबिन इरानी ने संज्ञान में लिया। विभागीय एस्टीमेट लगभग 88 लाख के सापेक्ष अमेठी सांसद द्वारा 90 लाख की धनराशि स्वीकृत कराई गई। जिसका टेंडर भी हो चुका है जिसमें 2 किलोमीटर ओवरहेड तथा 1 किलोमीटर अंडर ग्राउंड लाइन बनाई जाएगी जिससे दोनों पावर सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले लोगों को निर्वाध विद्युत सप्लाई मिलेगी।