सहारा जीवन न्यूज
रायबरेली। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत शनिवार को जिला क्षय रोग केंद्र में क्षय रोगियों को गोद लेने का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में होटल मिडवे के द्वारा पाँच क्षय रोगियों को गोद लिया गया और उन्हें पोषण पोटली दी गई जिसमें चना, गुड़, दलिया आदि खाने की सामग्री थी। इस मौके पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अनुपम सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने देश से टीबी को समाप्त करने का लक्ष्य साल 2025 रखा है | टीबी उन्मूलन में नियमित दवाओं के सेवन के साथ प्रोटीनयुक्त खाद्य पदार्थों का सेवन भी अत्यंत जरूरी है | राज्यपाल के आह्वान पर प्रतिष्ठित लोगों, औद्योगिक व शैक्षणिक संस्थानों द्वारा क्षय रोगियों को गोद लेकर उन्हें पोषण सामग्री दी गई | इसके साथ ही निक्षय पोषण योजना के तहत टीबी रोगियों को पोषण के लिए 500 रुपये हर माह उनके खाते में दिए जाते हैं |
जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि जनपद में टीबी के कुल 3,779 मरीज हैं जिनमें से 2,826 मरीजों को 132 निक्षय मित्रों द्वारा गोद लिया गया है |होटल के प्रमुख अजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के टीबी उन्मूलन के अभियान में सभी को अपना सहयोग देना चाहिए |
इस कार्यक्रम में जिला प्रोग्राम समन्वयक अभय मिश्रा, पीएमडीटी समन्वयक अतुल कुमार, जिला पब्लिक प्राइवेट समन्वयक मनीष श्रीवास्तव, एसटीएस के. के. श्रीवास्तव, एसटीएलएस दिलीप सिंह, एसएम सिद्धार्थ सिंह एवं समस्त जिला क्षय रोग केंद्र के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।