सहारा जीवन न्यूज
वाराणसी । लोकसभा चुनाव 2024 से पहले काशी के व्यवसायी एवं समाज सेवी अमित श्रीवास्तव को जय हिन्द नेशनल पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है । पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आशीष श्रीवास्तव ने अमित श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष एवं प्रभारी नियुक्त किया। वाराणसी निवासी अमित श्रीवास्तव कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के साथ नदेसर मिंट हाउस व्यापार के अध्यक्ष भी है व्यापारी वर्ग एवं शिक्षित समाज मे काफी ज्यादा सक्रिय रहने के कारण पार्टी ने उनको इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है । इस अवसर पर अमित श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया एवं काशी सहित पूरे प्रदेश पढ़े लिखे लोगों से सक्रिय राजनीति में आने की अपील करते हुए भरोसा दिलाया कि जल्दी ही पार्टी पूरे प्रदेश में अपनी पकड़ और जनाधार को और मजबूत करने का काम करेगी।