अमेठी।आबकारी आयुक्त के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत, जिलाधिकारी अमेठी व उप आबकारी आयुक्त अयोध्या प्रभार के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक व जिला आबकारी अधिकारी, अमेठी के पर्यवेक्षण में जनपद के क्षेत्र-3, मुसाफिरखाना के थाना क्षेत्र- जगदीशपुर में पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त दविस के अंतर्गत ग्राम-छोटा रंगवा मजरे मटियारी कला व दिछौली में आकस्मिक दबिश दी गयी। दबिश के दौरान कुल 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई, करीब 200 कि0ग्रा0 लहन मौके पर नष्ट किया गया। इस कार्यवाही में 01अभियोग आबकारी अधिनियम में पंजीकृत किया गया।साथ ही गाँव के लोगो को अवैध शराब पीने से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करते हुए विभाग के टोल फ्री नम्बर अथवा संबंधित निरीक्षक के मोबाइल नम्बर पर सूचना देने की अपील की गई। उक्त कार्यवाही में चन्द्रभान वर्मा आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-3 मुसाफिरखाना,प्रभारी निरीक्षक श्री राकेश सिंह मय हमराह स्टाफ व आबकारी स्टॉफ मोहम्मद साबिर सिद्दीकी, शमसेर कुमार, संजय सरोज, सर्वेश वर्मा, प्रधान आबकारी सिपाही सरकारी वाहन चालक ब्रजेश चंद्र पाण्डेय के साथ सम्मलित रहें ।इसके साथ ही थाना जगदीशपुर में प्रभारी निरीक्षक थाना जगदीशपुर व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3, मुसाफिर खाना जनपद – अमेठी द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम प्रधानों एवम चौकीदारों के मध्य अवैध शराब के निर्माण व तस्करी को रोकने हेतु बैठक की गई। अवैध शराब से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया तथा किसी भी प्रकार की अवैध शराब संबंधी जानकारी मोबाइल/ टोल फ्री नंबर पर देने हेतु निवेदन किया गया।