सहारा जीवन न्यूज
प्रतापगढ़ अखिल भारतीय प्रबुद्ध/सुरभि हिंदी साहित्य एवं सामाजिक संस्थान उत्तर प्रदेश द्वारा डेरवा महाविद्यालय के प्रांगण में हिंदी पखवाड़ा मनाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्षा किरन प्रभा वरिष्ठ कवयित्री ने बताया कि हिंदी पखवाड़ा आयोजन के अंतर्गत दिनांक 10 सितंबर 2023 को विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है।विराट कवि सम्मेलन के अंतर्गत स्थानीय एवं अन्य जनपदों के प्रसिद्ध कवि कविता पाठ करने आएंगे।किरन प्रभा स्वयं एक विद्वान कवयित्री है एवं अनेक मंचो से कविता पाठ कर चुकी है।किरण प्रभा द्वारा हिंदी साहित्य का प्रचार प्रसार कई वर्षों से दिल्ली आदि शहरों में प्रत्येक वर्ष हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन करती है। प्रतापगढ़ जनपद के समस्त गण मान्य व्यक्ति एवं साहित्य प्रेमी इस कार्यक्रम में आज सायं 04बजे पहुचे।इस बार भी समस्त जनपदवासी कार्यक्रम में सिरकत करेंगे।