सहारा जीवन न्यूज
वाराणसी। राजातालाब, लंका थाना क्षेत्र नगवाँ क्षेत्र अंतर्गत गंगा नदी में मिली अज्ञात युवक की लाश की शिनाख्त राजातालाब थाना क्षेत्र के महगांव निवासी धर्मेंद्र कुमार के रूप में परिजनों ने की है। लंका थाना क्षेत्र के नगवाँ में बुधवार को गंगा नदी में अज्ञात युवक की लाश पड़ी मिली थी।
गुरुवार को परिजनों द्वारा शिनाख्त की गई। मृतक के भाई अंकित कुमार ने थानाध्यक्ष राजातालाब को एक आवेदन देकर आरोप लगाया है कि मृतक धर्मेंद्र की हत्या हुई है इसके बाद उसके मृत हो जाने की सूचना पुलिस ने बुधवार को दी गई। लंका थाना प्रभारी ने बताया कि बुधवार को सूचना मिली थी कि नगवाँ क्षेत्र में गंगा नदी में एक अज्ञात शव मिला है । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर विवेचना में लिया। शव पानी में पड़ा रहने से खराब होने के चलते शिवपुर पीएम हाउस में पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया है। गुरुवार को परिजनों को बयान के लिए बुलाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण भी सामने आ जाएगा। इसके अनुसार विवेचना की जाएगी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।