सहारा जीवन न्यूज
अमेठी।केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन लगभग सवा बजे खानापुर पहुंची। यहां उन्होंने 4 जुलाई 2023 को ड्यूटी के दौरान विद्युत स्पर्शाघात से मौत के शिकार हुए लांस हवलदार मूलेश कुमार मिश्र के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद के परिजनों से मुलाकात की। खानापुर के बाद स्मृति ईरानी सीधे मवइया बहादुरपुर पहुंची। यहां उन्होंने स्व शशिभूषण शुक्ला के निधन पर शोक संवेदना जताई।उन्हीं के आवास के निकट स्मृति ने बहादुरपुर गांव की चौपाल लगाई। चौपाल में लोगों की भारी भीड़ जुटी। विकास खंड के लगभग सभी गांवों के लोग यहां अपनी अपनी समस्या लेकर आए थे। चौपाल में शिकायतों की भरमार से ऐसा लग रहा था कि स्थानीय स्तर पर प्रशासन के अधिकारियों द्वारा समस्याओं का समुचित निस्तारण नहीं किया जा रहा है। स्मृति ईरानी ने सभी के प्रार्थना पत्र लिए।कई मामलों में एसडीएम और खंड विकास अधिकारी को निस्तारण के लिए निर्देश दिए। कुछ मामलों को हल करने के लिए उन्होंने अपने निजी सचिव विजय गुप्ता को जिम्मेदारी दी। चौपाल में फरियादियों की भारी भीड़ जुटी। बिजली विभाग की कार्यप्रणाली से लोग सबसे अधिक दुखी और परेशान देखें गये। एक दर्जन से अधिक लोगों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों पर बिजलेंस टीम भेजकर उपभोक्ताओं का उत्पीडन और अवैध वसूली के आरोप लगाए। स्मृति ईरानी ने लोगों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को समुचित निस्तारण के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, स्मृति के पास खड़ी रहीं और समस्याओं को गंभीरता से सुना। भाजपा के स्थानीय नेताओं ने भी दीदी स्मृति ईरानी को अपनी समस्याएं बताई। बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार तिवारी,एसडीएम प्रीति तिवारी,सीओ लल्लन सिंह,खंड विकास अधिकारी हरिश्चंद्र सिंह,एसएचओ पीपरपुर, रामगंज सहित अन्य विभागों के जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे।