सहारा जीवन न्यूज
लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासंघ द्वारा हरियाली तीज पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेयर सुषमा खर्कवाल ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर राम जन्मभूमि की पक्षकार अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री, राष्ट्रीय कवित्री व्याख्या मिश्रा, गौरी सांवरिया पार्षद कुंवर ज्योति वार्ड, सुधाकर त्रिपाठी पूर्व राज्य मंत्री, शिवपाल सांवरिया पूर्व पार्षद, काकोरी ब्लाक प्रमुख नीतू यादव, भाजपा नेता संतोष श्रीवास्तव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे इस अवसर पर महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि आज हरियाली तीज के पावन पर्व पर सभी को शुभकामनाएं साथी महिलाएं आज हर दिशा में हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है महिलाओं के लिए या हरियाली तीज कार्यक्रम बहुत ही खुशियों वाला माना जाता है और महिला सशक्तिकरण को लेकर हमारी सरकार हम कदम उठा रही है जैसे पिंक पुलिस बूथ, पिंक पेट्रोल टंकी पिक शौचालय सहित पिंक बस की भी व्यवस्था की गई है साथी रोजगार से जोड़ने का अभी कार्य किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम की आयोजक पूनम तिवारी ने मंच का संचालन करते हुए सभी को मंत्रमुग्ध किया साथ ही अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील शुक्ला ने कहा कि हमारी प्राथमिकता महिला सशक्तिकरण एवं महिला कल्याण होनी चाहिए आज बेटियां हर दिशा में अपने कारवां को आगे बढ़ा रही हैं चाहे अंतरिक्ष में जाना हो और चाहे जिस दिशा में जाना वह कहीं पीछे नहीं राजनैतिक तौर पर भी आज लड़कियां सबसे आगे हैं महिलाओं के हित में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासंघ आने वाले समय में आगे भी ऐसे ही कार्यक्रम को आयोजित करता रहेगा कार्यक्रम में प्रतियोगिता के माध्यम से मिस हरियाली तीज का खिताब प्रेमा बनर्जी ने अपने नाम किया महिलाओं में काफी उत्साह दिखा और उन्होंने जमकर कार्यक्रम कार्यक्रम का आनंद लिया कार्यक्रम में मुख्य रूप से डांस प्रतियोगिता सिंगिंग प्रतियोगिता सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।