Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर अमेठी में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर हुई चर्चा दिव्य, भव्य और स्वच्छ महाकुम्भ का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए निकाली गई स्वच्छता रथ यात्रा थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा पॉक्सो एक्ट वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार एवं अपह्रता बरामद 

© 2022 All Rights Reserved.

इन्हौना शुक्ल बाजार सड़क पर चलना हुआ मुश्किल, जिम्मेदार मौन।

इन्हौना शुक्ल बाजार सड़क पर चलना हुआ मुश्किल, जिम्मेदार मौन।
अमेठी । जिले की जर्जर सड़कों पर आवागमन मुश्किल हो गया है। किसी भी क्षेत्र के विकास में अच्छी सड़कों की अहम भूमिका होती है। लेकिन, विडंबना है कि यहां एक, दो नहीं, दर्जनों की संख्या में सड़कें खराब हैं। कहीं कच्चा रास्ता तो कहीं मानक विहीन सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। शिकायत के बाद भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। बारिश के मौसम में मुसीबत और बढ़ गई है।

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 731 से जुड़ा इन्हौना कस्बे से निर्माणाधीन आईटीआई मार्ग की हालत बहुत ही खराब है। सालों से यह सड़क जस की तस है। मार्ग के किनारे आबादी भी है और यह सड़क बाराबंकी जनपद के पड़ोसी गांवों को जिले के गांवों से जोड़ती है। बरसात के दिनों में लोगों को कीचड़ के बीच से गुजरना मजबूरी है। इस मार्ग के किनारे सैकड़ों किसानों की कृषि भूमि है। मार्ग खराब होने से इन्हौना, मखदूमगंज , अशरफाबाद, चौनापुर, सरांय माधव, बेनीगंज के सैकड़ों किसानों की खेती प्रभावित हो रही है। इसके अलावा इस मार्ग से पड़ोसी जिले के पूरेअहिबरन, कोलवा ,रतौली ,बम्हरौली आइमा, बलीगेरावा, सुबेहा, ओहरामऊ, उमरवल आदि गांवों के लोग हर रोज व्यवसायिक कारणों से भी इन्हौना आते जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार जिम्मेदार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से सड़क निर्माण की मांग की गई। लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई।

इनसेट —जानलेवा बना इन्हौना- बाजारशुकुल मार्ग–


बीते कई वर्ष से सबसे खराब हालात इन्हौना-बाजार शुकुल मार्ग के हैं। पूरी सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। बारिस में गड्ढों में जलभराव होने से राहगीर आए दिन गिरकर चोटहिल हो रहे हैं। चौड़ीकरण के नाम पर जिम्मेदार इस सड़क की मरम्मत करना भी जरूरी नहीं समझते जिम्मेदार मौन साधे हुए हैं।
इस सड़क मार्ग के निर्माण की बावत जगदीशपुर विधायक सुरेश पासी ने हाल ही में सदन में अपनी बात रखते हुए सड़क मार्ग के निर्माण कार्य पर पूरा जोर आजमाइश करते हुए इन्हौना से रीछघाट गोमती नदी के पुल तक 18किलोमीटर तक सरकार से निर्माण कार्य कराने की मांग की गई है। इस सम्बन्ध में भाजपा मंडल अध्यक्ष सुबेहा राम सागर मौर्य ने कहा कि इन्हौना शुक्ल बाजार सड़क मार्ग कई वर्षों से गड्ढों में तब्दील है हैदरगढ़ बाराबंकी के विधायक दिनेश कुमार रावत ने भी इस सड़क मार्ग के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन देकर सड़क निर्माण कार्य कराने की मांग की हैं साथ ही केंद्रीय सड़क मंत्री को पत्र लिखकर सड़क निर्माण की मांग की गई है।

बोले जिम्मेदार

लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता राकेश चौधरी ने कहा कि बरसात से सड़कें खराब हो जाती हैं। मरम्मत के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। बजट मिलते ही मरम्मत कराई जाएगी।

99 Marketing Tips
Digital Griot