Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर अमेठी में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर हुई चर्चा दिव्य, भव्य और स्वच्छ महाकुम्भ का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए निकाली गई स्वच्छता रथ यात्रा

© 2022 All Rights Reserved.

सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी विकास परियोजनाओं

अयोध्या। आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस को मण्डल एवं जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उल्लेखनीय है कि आजादी के हम 76 वर्ष पूर्ण कर लिये है तथा 77वें वर्ष में प्रवेश कर रहे है। स्वतंत्रता दिवस सम्बंधी मुख्य कार्यक्रम जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति, जल संसाधन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुये। राजकीय इंटर कालेज में मंत्री जी ने जनपदवासियों एवं देशवासियों को अमृत काल की पावन बेला पर 77वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी तथा सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी विकास परियोजनाओं तथा जनपद अयोध्या पूर्ण एवं चल योजनाओं की जानकारी दी। मंत्री ने जनपद की प्रमुख पूर्ण परियोजनाएं की जानकारी दी तथा बताया कि जिले में रू0 80.84 करोड़ की लागत से राम की पैड़ी में अविरल जल प्रवाह हेतु राम की पैड़ी का रिमॉडलिंग का कार्य कराया गया है। रू0 74.05 करोड़ की लागत से अयोध्या शहर में पुर्नगठन सीवरेज का कार्य। रू0 69.60 करोड़ की लागत से दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड अयोध्या में नवीन ग्रीन फील्ड डेयरी प्लान्ट (क्षमता 50000 लीटर प्रति दिन) का निर्माण कार्य किया गया है। रू0 54.56 करोड़ की लागत से नगर निगम अयोध्या पेयजल योजना फेज-3 स्थित का निर्माण कार्य। रू0 54.37 करोड़ की लागत से दर्शननगर भरत कुण्ड मार्ग का चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य। रू0 39.63 करोड़ की लागत से गुप्तार घाट से जमथरा घाट तक तटबंध का निर्माण एवं पूर्व में निर्मित हरिश्चन्द्र उदया तटबंध पर रेस्टोरेशन का कार्य। रू0 37.89 करोड़ की लागत से अयोध्या सीवरेज योजना फेज-2 का निर्माण कार्य। रू0 37.11 करोड़ की लागत से सरयू नदी के गुप्तार घाट पर पक्के घाट का निर्माण कार्य कराया गया है। रू0 23.29 करोड़ की लागत से पुलिस विभाग के ट्रांजिट हास्टल का निर्माण कार्य। रू0 21.92 करोड़ की लागत से क्वीन हो मेमोरियल पार्क अयोध्या का निर्माण कार्य कराया गया है। रू0 20.79 करोड़ की लागत से 100 शैय्या चिकित्सालय कुमारगंज, अयोध्या का निर्माण कार्य कराया गया है। रू0 19.02 करोड़ की लागत से भजन संध्या स्थल अयोध्या का निर्माण कार्य कराया गया है। रू0 15.95 करोड़ की लागत से 50 शैय्या चिकित्सालय मिल्कीपुर (देवगांव) का निर्माण कार्य कराया गया है। रू0 15.47 करोड़ की लागत से अन्र्तराष्ट्रीय बस अड्डे का कार्य कराया गया है। इस कार्यक्रम में विभिन्न कस्तूरबागांधी विद्यालय, परिषदीय/माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों द्वारा राष्ट्रप्रेम एवं देश प्रेम की भावनाओं से ओतप्रोत विभिन्न लोकगीत, राष्ट्रगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहन प्रस्तुति की गयी। कार्यक्रम के अन्त में जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विभिन्न प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया।
*मण्डल स्तर का कार्यक्रम मंडलायुक्त कार्यालय* में आयोजित किया गया, वहां पर मंडलायुक्त श्री गौरव दयाल ने ध्वजारोहण किया तथा ध्वज की सलामी ली। उक्त अवसर पर मंडलायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि यह हमारी आजादी, त्याग, बलिदान, संघर्षो आदि से मिली है हम इसको बनाये रखने के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य करें। आजादी की सही अर्थों में मायने आज के हम उन देशों से प्राप्त कर सकते है जिन देशों में क्रूर शासकों का शासन है इसलिए हम सभी गरीबों की सेवा में पूरी तत्परता से कार्य करें तथा जिन समस्याओं को लेकर आम जनमानस में आप सभी के मध्य आये उनकी सहायता पूर्ण मानवीय संवेदना के साथ करें। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की मण्डल एवं जनपद वासियों को बधाई दी। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी, उप सूचना निदेशक डा0 मुरलीधर सिंह ने भी अपने विचार रखें। इस अवसर पर प्रभारी उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या आर0एस0 पांडेय, कार्याधिकारी श्री अविनाश पांडेय, विशेष कार्याधिकारी श्री सच्चिदानन्द सिंह, श्री पवन कुमार सहित आयुक्त कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।  
*जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर* सर्वप्रथम जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। उसके उपरांत जीआईसी में मा0 मंत्री जी की उपस्थिति में मा0 मुख्यमंत्री जी के संदेश के सजीव प्रसारण को सुना। तदोपरांत 10ः15 बजे जीआईसी में मा0 मंत्री जी ने ध्वजारोहण एवं वृक्षारोपण किया। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया तथा कलेक्टेªट व शहीद उद्यान में शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के मूर्तियों पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया तथा स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को अंगवस्त्र प्रदान कर एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने वीर स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों तथा देश के लिए अपना सर्वोत्तम बलिदान देने वाले वीर सपूतों को नमन करते हुए देश एवं प्रदेश को उनके सपनों का भारत बनाने, तीव्र गति से देश को आगे ले जाने हेतु समावेशी विकास करने को कहा। उन्होंने अधिक से अधिक वृक्षों को रोपित कर पर्यावरण संतुलन भी बनाए रखने को कहा तथा जल संचयन पर भी विशेष ध्यान देने को कहा। इस दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी के साथ कलेक्टेªट परिसर में शिला फलकम का लोकार्पण किया तथा कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व समस्त अपर जिलाधिकारी गण द्वारा अमलतास व हरसिंगार के वृक्ष रोपित किये गये।
इसी प्रकार *जिला जज* श्री गौरव श्रीवास्तव ने जिला न्यायालय में, पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रवीण कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नैय्यर आदि वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने-अपने कार्यालयों में ध्वजारोहण कर ध्वज की सलामी ली। सभी सरकारी तथा गैर सरकारी भवनों पर प्रातः 10ः15 बजे ध्वजारोहण किया गया तथा ध्वज की सलामी ली गयी।  

99 Marketing Tips
Digital Griot