सहारा जीवन न्यूज
सुलतानपुर।सुलतानपुर की सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी ने अपने दौरे के दूसरे दिन पुलिस लाइन सभागार में आयोजित जिला विकास समन्वयन एवं निगरानी समिति ‘दिशा’ की बैठक में 29 विन्दुओं पर समीक्षा की।श्रीमती गांधी ने केन्द्रीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए दिशा की बैठक में सुल्तानपुर नगर में अमृत योजना में ₹38 करोड़ के बंदरबांट को गंभीरता से लिया है।उन्होंने समिति बनाकर जिला अधिकारी को जांच कराने के निर्देश दिए है।विभाग ने अभी तक शहर में 26 हजार घरों में से सिर्फ 6 हजार घरों में कनेक्शन दिया है।वही श्रीमती गांधी ने जल जीवन मिशन ग्रामीण के अधिशाषी अभियन्ता को हर घर नल योजना के कार्यों में शिथिलता बरतने पर कड़ी फटकार लगाई।उन्होंने ब्लाक प्रमुखों से गाँवो में जल जीवन मिशन के तहत खोदी गई सड़कों एवं कार्यो की प्रगति रिपोर्ट तैयार करने को कहा।बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्रीमती गांधी ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता से आपूर्ति को सुचारू करने के लिए लगातार जल रहे ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने व जर्जर तारों को बदलने के लिए निर्देशित किया।उन्होंने विभाग के जूनियर इंजीनियर द्वारा फोन न उठाने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अधीक्षण अभियंता को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।अधीक्षण अभियंता ने बताय शासन से मिले 20 करोड़ रूपए से व्यवस्था सुदृढ की जायेंगी।श्रीमती गांधी ने चाइनीज मांझा व मुर्गी खाना को प्रतिबंधित करने के निर्देश दिया।जिले के 979 गांव में शिलाफलक बनाकर व फेंसिंग कर 75 फलदार पौधे रोपे जायेंगे।श्रीमती गांधी ने शास्त्रीनगर सहित शहर में 27 पार्क विकसित करने,जर्जर महुअरिया रोड के निर्माण, डेरी नगर बनाने,बंद पड़े सुंदर देवी आंख अस्पताल व वेंडिंग जोन में तीन दुकान स्वयं सहायता समूह को देने,बस स्टेशन को शहर से बाहर स्थापित करने के लिए निर्देशित किया।श्रीमती गांधी ने सीएमओ आफिस के बाबू विजय राय द्वारा एएनएम से 20 हजार लेने के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए डीएम को जांच कराने व बाबू को पैसा वापस करने के लिए निर्देशित किया।श्रीमती गांधी ने कहा सुलतानपुर से वाराणसी जाने वाली फोर लेन सड़क पूरी होने तक टोल प्लाजा पर वसूली बंद करने के लिए कार्रवाई की जा रही है। श्रीमती गांधी ने राजस्व विवादों को कम करने के लिए लेखपालों को रोस्टर के हिसाब से गांव में उपस्थित सुनिश्चित करने को कहा। परियोजना निदेशक पीके पाण्डे ने बताया पिछली बैठक में जन प्रतिनिधियों द्वारा उठाए गये 26 विन्दुओं पर कार्रवाई पूरी कर ली गई है।
दिशा की बैठक के बाद सांसद ने कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त करने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी की।सांसद ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र में गैंगस्टर राज को बर्दाश्त नहीं कर सकती।अधिवक्ता मो. आजाद के हत्या कांड पर सांसद मेनका संजय गांधी ने
पुलिस अधीक्षक को जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए है।
सांसद ने समूह की महिलाओं के द्वारा धोपाप नाम से अगरबत्ती एवं साबुन बनाने, मेहंदी की खेती आदि कार्यों पर खुशी व्यक्त की।श्रीमती गांधी ने जिलाधिकारी जसजीत कौर को अपने 34 प्राथमिकताओं वाले कार्यों में तेजी लाने पर उनकी प्रशंसा की।सांसद मेनका संजय गांधी ने आज सुल्तानपुर स्थित पं रामनरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में आंगनबाड़ी में पंजीकृत बच्चों के शैक्षणिक विकास हेतु खिलौना एवं ग्राम पंचायतों में पंजीकृत युवक व महिला मंगल दलों को खेल किट वितरित की।दिशा बैठक में एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह,विधायक विनोद सिंह, राज प्रसाद उपाध्याय,राजेश गौतम,ब्लॉक प्रमुख प्रात्येश सिंह बंटी,अखिलेश सिंह डिंपल,राजेन्द्र वर्मा,डाॅ कुंवर बहादुर सिंह सर्वेश मिश्रा, योगेंद्र प्रताप सिंह ने बैठक में विभिन्न विषयों पर अपने सुझाव व विचार रखे।यहां पर
पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा,
सीडीओ अंकुर कौशिक, डीडीओ एके पाण्डे,प्रतिनिधि रणजीत कुमार, विजय सिंह रघुवंशी,संदीप प्रताप सिंह सहित तमाम विभागों के अधिकारी व विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि श्रीमती गांधी ने प्रात: शास्त्रीनगर आवास पर एसपीसीए की बैठक की।इसके बाद एमजीएस इण्टर कालेज में विधायक विनोद सिंह के साथ माध्यमिक जिला स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।सांसद श्रीमती गांधी ने दिशा बैठक के बाद सेमरी टोल प्लाजा के नजदीक पिंडोरा गांव के प्राथमिक विद्यालय परिसर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम अंतर्गत शीलाफलकम् का अनावरण किया। इसके बाद श्रीमती गांधी ने विकासखंड दोस्तपुर अंतर्गत मझुई नदी के दो अलग- अलग स्थानों पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा स्वीकृत पुल निर्माण कार्य का ग्राम पंचायत गौरा जगदीशपुर में आयोजित कार्यक्रम में शिलान्यास किया। इसके बाद श्रीमती गांधी ने इसूर गांव में भाजपा के शक्ति केंद्र संयोजक दीप नारायण दुबे की भाभी के निधन एवं इनायतपुर में पूर्व ब्लाक प्रमुख के छोटे भाई प्रदीप सिंह की सड़क दुर्घटना में हुए निधन के पश्चात परिजनों से भेंट मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की।सांसद गांधी 13 अगस्त को प्रात: 10:30 बजे जिला पशु चिकित्सालय परिसर में सांसद निधि से निर्मित आधुनिक पशु चिकित्सालय भवन का लोकार्पण करेंगी। इसके बाद अन्य कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद 1:30 फतेह बहादुर सिंह बजे सड़क मार्ग से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।