अमेठी। जिलाधिकारी अमेठी व उप आबकारी आयुक्त, अयोध्या प्रभार के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक व जिला आबकारी अधिकारी, अमेठी के पर्यवेक्षण में नागेंद्र सिंह, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-1, गौरीगंज, अमेठी मय हमराह अमित कुमार सिंह, रामनाथ मौर्या, रामविलास, प्रीति पाल सभी प्रधान आबकारी सिपाही/आबकारी सिपाही मय संविदा वाहन के ग्राम पूरे काले खां एवं संदिग्ध ग्राम चतुरीपुर थाना गौरीगंज में दबिश देकर करीब 44 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 250 कि.ग्रा. लहन मौके पर नष्ट कर 2 मुकदमें पंजीकृत किये गये । साथ ही गांव के लोगों को अवैध शराब के सेवन से होने वाले घातक दुष्प्रभावों से परिचय कराते हुये केवल लाइसेंसी दुकानों पर मिलने वाली वैध मदिरा के सेवन हेतु प्रेरित किया गया। किसी व्यक्ति या स्थल पर अवैध शराब के निर्माण, संचय अथवा बिक्री की सूचना टोल फ्री, हेल्पलाइन अथवा आबकारी निरीक्षक के मोबाइल नंबर पर देने की अपील की गयी।