अमेठी। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमेठी में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ फूलकली गुप्ता की अध्यक्षता में “मेरी माटी मेरा देश” “मिट्टी को नमन वीरों का वंदन” कार्यक्रम के अन्तर्गत देश पर कुर्बान होने वाले वीर शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर निबन्ध एवं स्लोगन प्रतियोगिताएंँ करायीं गयीं जिसमें निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम आंँचल द्वितीय आयुषी तृतीय महक अग्रहरि रहीं स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम परी शर्मा द्वितीय लबली एवं तृतीय पलक रहीं, छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉ फूलकली गुप्ता ने कहा कि हमारे देश ने ऐसे ऐसे देशभक्तों को जन्म दिया है जिनका विश्व में कोई सानी नहीं है, ऐसे वीर सपूत जो मिट्टी से तिलक करके भारत माँ पर कुर्बान हो गये विश्व में अपनी वीरता का कीर्तिमान स्थापित कर दिया,अतः हमें सदैव अपने वीर सपूतों के बनाये रास्ते पर चलने के लिए तत्पर रहना चाहिए यही वास्तविक देशभक्ति है । तिरंगा हमारी आन बान शान है। हम भारतीय हैं भारत माँ की रक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है । कार्यक्रम में विद्यालय की समस्त छात्राओं सहित, डॉ ऋचा देवी, डॉ यशस्विनी भट्ट, कुमुद सिंह, डॉ रूबी सिंह, ममता कुमारी, विजय कुमार शुक्ल, राम नाथ मिश्र, रामबहादुर, प्रियांशु सहित कुछ अभिभावकों ने भी प्रतिभाग किया।