अमेठी : नवागत खंड शिक्षा अधिकारी संग्रामपुर श्रीमती सुमन मिश्रा जी का विकास क्षेत्र के शिक्षक मंडल द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत और अभिनंदन किया गया। इस मंडल का प्रतिनिधित्व डॉ पवन कुमार पांडेय जी के द्वारा किया गया । इस अवसर पर शिक्षक हित के विभिन्न मुद्दों पर बातचीत हुई, साथ ही चल रही नवाचारी गतिविधियों एवं निपुण भारत मिशन पर चर्चा की गई।
खंड शिक्षा अधिकारी महोदया ने कहा कि विद्यालयों को शैक्षिक एवं भौतिक रूप से समृद्ध करना हम सबका दायित्व है और इसके लिए हमें सतत प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने विकास क्षेत्र के शिक्षकों की समस्याओं को दूर करने हेतु सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ संग्रामपुर अध्यक्ष अरुण कुमार द्विवेदी , मंत्री गणेश प्रसाद तिवारी , कोषाध्यक्ष संतोष गौतम, नन्हेलाल, ललित पांडेय ,हरिश्चंद्र गौतम, प्रवीण मिश्र , अनिरुद्ध नारायण शुक्ल,, लाल बहादुर यादव आदि शिक्षकों के साथ एआरपी आशुतोष मिश्र मौजूद रहे।