Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर अमेठी में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर हुई चर्चा दिव्य, भव्य और स्वच्छ महाकुम्भ का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए निकाली गई स्वच्छता रथ यात्रा थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा पॉक्सो एक्ट वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार एवं अपह्रता बरामद 

© 2022 All Rights Reserved.

बाबा बर्फ़ानी के दर्शन कर सकुशल प्रयागराज लौटा श्रद्धालुओं का जत्था, जम का झूमें श्रद्धालु

सहारा जीवन न्यूज
नैनी, प्रयागराज। माँ माधुरी वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में 14 जुलाई को बाबा बर्फ़ानी के दर्शन के लिए 67 श्रद्धालुओं का जत्था कॉटन मील तिराहा से धूमधाम के साथ बाबा अमरनाथ के लिए रवाना हुआ था। जो रविवार देर रात सकुशल बाबा बर्फ़ानी के दर्शन कर वापस लौट आया। जैसे हि कॉटन मिल तिराहा वापस पंहुचा जत्था, क्षेत्रीय लोगो व भोले के भक्तो द्वारा हर-हर महादेव के उद्घोष होने लगा, जिससे पूरा का पूरा माहौल शिवमय हो गया। प्रत्येक वर्ष की भाति इस वर्ष भी माँ मधुरी वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में यात्रा नैनी के कॉटन मील तिराहा से बड़े ही धूमधाम के साथ बाबा बर्फ़ानी के दर्शन हेतु यात्रा निकाली गई थी। जो रविवार को देर रात सभी श्रद्धालु सकुशल वापस लौट आये।यात्रा संयोजक एवं माँ माधुरी वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष देवाशीष श्रीवास्तव ने बताया कि यह यात्रा प्रयागराज से शुरु होकर कड़े धाम, ताजमहल, मथुरा, वृन्दावन, बाके बिहारी मन्दिर, बरसाना, प्रेम मन्दिर, गोवर्धन, स्वर्ण मन्दिर, जलियावाला बाग, बाबा अमरनाथ, श्रीनगर डल झील, माता वैष्णो देवी, हरिद्वार, नैमिसारण्य होते हुए सकुशल प्रयागराज वापस हुई। साथ हि कहा कहा कि यात्रा कई वर्षो से निकाली जा रही है, फाउण्डेशन का उदेश्य भारतीय संस्कृति व धार्मिक स्थलों के बारे में आम जनमानस को अवगत कराना है व हिंदुत्व को मजबूत करना है।इस अवसर पर मुख्य रूप से संयोजक श्याम बहादुर श्रीवास्तव, रंजना वर्मा, रमाशंकर त्रिपाठी, सुमन त्रिपाठी, राहुल कुमार, अंजलि वर्मा, मानसी वैकवार, अमन रावत, कर्म वीर आर्या, शालिनी आर्या, शनि श्रीवास्तव, पूजा श्रीवास्तव, अनुज श्रीवास्तव, पत्रकार राहुल जायसवाल, समाजसेवी/एडवोकेट राकेश कुमार, सौम्या श्रीवास्तव, मानसी श्रीवास्तव, देवांशी श्रीवास्तव, पत्रकार अखिलेश शुक्ला, शिवाशीष श्रीवास्तव, राम बहादुर, भोला केसरवानी, गोविन्द चौरसिया सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।

99 Marketing Tips
Digital Griot