सहारा जीवन न्यूज
शाहगढ़/अमेठी। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ विकास क्षेत्र शाहगढ़ में प्रांतीय नेतृत्व द्वारा दिए गए निर्देश एवं मार्गदर्शन में संयुक्त कार्यसमिति की बैठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शाहगढ़ में बैठक संपन्न हुई। शाहगढ़ ब्लाक अध्यक्ष शशांक शुक्ला द्वारा संघ के बैनर तले आयोजित होने वाले आंदोलन के विषय में चर्चा किया तथा पुरानी पेंशन बहाल करने व 18 सूत्री मांग के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इस मौके पर शाहगढ़ विकासखंड के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थीं। कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे शशांक शुक्ला जी के साथ मंत्री विनोद कुमार यादव, ध्रुवराज यादव, रामबरन कनौजिया, रामकृष्ण पांडेय,रामहेत, धर्मेंद्र, सुषमा, रवि सिंह आदि सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।