Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर अमेठी में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर हुई चर्चा दिव्य, भव्य और स्वच्छ महाकुम्भ का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए निकाली गई स्वच्छता रथ यात्रा थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा पॉक्सो एक्ट वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार एवं अपह्रता बरामद 

© 2022 All Rights Reserved.

अमेठी में भी pcs jyoti maurya और alok maurya पार्ट 2 हुआ शुरू

अमेठी: पति पत्नी और वो, यानी तीसरे के चक्कर में एक मामला अमेठी में भी फंसा। अभी आजमगढ़ की रहने वाली एसडीएम ज्योति मौर्या और आलोक मौर्या का चैप्टर चल ही रहा था कि एक और नया चैप्टर उसी तर्ज पर अमेठी में शुरू हो चुका है। इस चैप्टर में भी पति ने अपनी पत्नी को शादी के बाद पढ़ाया, उसको आगे बढ़ाने में हर तरह से सहयोग किया, पत्नी के नाम से रीवा में प्लॉट खरीदा, गहने बनवाए और जब पत्नी पढ़ लिखकर सरकारी नौकरी में पदस्थापित हो गई तो उसने अपने पति को भूलकर दूसरे के साथ मस्ती से रहने लगी। नौकरी मिलने के पहले ही दोनो को एक बच्ची भी पैदा हुई जो अब 5 साल की हो चुकी है। ये मामला भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
मामला मध्यप्रदेश के रीवा जिले का है। रीवा निवासी सुशील मिश्रा की शादी उसी जिले की निवासी प्रिया मिश्र से साल 2013 में हुई। उस समय दोनों पति पत्नी पढ़ाई कर रहे थे। सुशील मिश्रा तो आगे नहीं पढ़ सके लेकिन उन्होंने अपनी पत्नी को पढ़ाया और नर्सिंग की ट्रेनिंग कराई। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद प्रिया मिश्रा की नियुक्ति 2021 में बतौर नर्स यूपी के अमेठी जिले के गौरीगंज के सैनिक स्कूल में हो गई लेकिन सुशील मिश्रा बेरोजगार ही रह गए। नियुक्ति मिलते ही प्रिया अपनी बेटी को लेकर बोरिया बिस्तर के साथ नौकरी करने सैनिक स्कूल में आ गई। थोड़े टाइम तक तो सब ठीक चला लेकिन उसके बाद प्रिया ने सुशील से दूरी बनाना शुरू कर दिया। सुशील फोन करता तो प्रिया फोन काट देने लगी। परेशान होकर सुशील रीवा से अमेठी के सैनिक स्कूल पत्नी से मिलने पहुंचा तो उसने मिलने से ही मना कर दिया। सुशील बार बार अमेठी आकर पत्नी से मिलने की कोशिश करता लेकिन पत्नी हर बार उससे नहीं मिलती और न ही अपनी बेटी से मिलने देती।

सुशील मिश्रा ने मामले में आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी पत्नी के उसी स्कूल के एक अध्यापक से गलत संबंध हैं और वो मेरी पत्नी को बरगलाकर उसे शादी करने की बात करता है। उसने आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल प्रशासन की तरफ से उसे एक पत्र जारी कर उसे उसकी पत्नी के कमरे में जाने के लिए व उससे मिलने

के लिए मना किया गया है।
अब परेशान हाल सुशील मिश्रा एसपी, डीएम, एडीएम व कोतवाली गौरीगंज अमेठी से प्रार्थना पत्र देकर उसे न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई लेकिन किसी ने उसे न्याय का भरोसा नहीं दिया। हालाकि कि इस मामले में एक परिवाद कुटुंब न्यायालय रीवा में दाखिल किया जा चुका है।
मामले में सीओ गौरीगंज मयंक द्विवेदी ने बताया कि यह प्रकरण माननीय न्यायालय में विचाराधीन है, आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

बाइट सुशील मिश्रा, पति

बाइट मयंक द्विवेदी, सीओ गौरीगंज

99 Marketing Tips
Digital Griot