अमेठी : 55 वर्षीय अधेड़ ने अपनी पोती की उम्र के बराबर की मासूम से दुष्कर्म करने का प्रयास किया। जब तक वह इस घृणित कार्य में सफल हो पाता, मासूम का पिता मौके पर पहुंच गया। मासूम के पिता ने अमेठी कोतवाली पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मामले की शिकायत अमेठी कोतवाली पुलिस से गुरुवार को ही की थी लेकिन उसे ठंडे बस्ते में डालकर चलता कर दिया गया क्योंकि दुष्कर्मी भी पुलिस विभाग से ही संबधित था। मासूम के पिता की सूचना पर डायल 112 पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। मामला समझने के बाद डायल 112 ने किसी से फोन पर बात की और वहां से वह भी चलते बनी। पूरी घटना सोशल मीडिया पर जब वायरल हुई तो अमेठी कोतवाली पुलिस की नींद टूटी और पीड़िता की मां से दूसरी तहरीर लेकर दुष्कर्मी के विरुद्ध पोक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज का आरोपी की तलाश की जाने लगी।
दरअसल पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। 4 वर्षीय मासूम अपने पिता के साथ पड़ोसी के घर टीवी देखने गई। अचानक ही पिता को कुछ काम याद आया तो वह बेटी को टीवी देखने के लिए अकेला छोड़कर अपने घर चला गया। इस दौरान दुष्कर्मी कमरे में मौजूद रहा। मासूम को अकेला देख अधेड़ का वहशीपन जाग उठा और उसके कपड़े उतार कर दुष्कर्म की कोशिश करने लगा। इसी दौरान मासूम का पिता वापस लौट आया तो पूरे मामले को देख मौके से ही डायल 112 को फोन कर सूचना दी लेकिन उसने भी विभागीय मामला समझ मामले को दबाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
इसके बाद मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जो जिले के बड़े अधिकारी तक के संज्ञान में पहुंच गया। मामला और बढ़ न जाए, इसका ख्याल करते हुए कोतवाली पुलिस ने आनन फानन में मासूम की मां से दूसरी तहरीर लेकर आरोपी के विरुद्ध पोक्सो एक्ट के साथ अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मासूम को मेडिकल के लिए भेजा जहां पर केवल छेड़छाड़ की पुष्टि होना पाया गया। फिलहाल मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी की तलाश शुरू हो चुकी है।