Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

जनसंवाद विकास यात्रा में केन्द्रीय मंत्री ने सुनी जन समस्याएं, त्वरित निस्तारण हेतु अधिकारियों को दिये निर्देष

सहारा जीवन न्यूज
बल्दीराय/सुल्तानपुर/अमेठी। केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी लोकसभा सांसद स्मृति ईरानी ने जनसंवाद विकास यात्रा के अन्तर्गत कई ग्राम सभाओं में जन चौपाल लगाकर पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर जन समस्याएं सुनीं एवं त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आदेशित भी किया।केंद्रीय मंत्री स्मिर्ति ईरानी का क्षेत्र सुल्तानपुर जिले में स्थित 29 गांव में जनसंवाद यात्रा के दौरान सिक्सलेन हलियापुर टोल प्लाजा पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जम कर स्वागत किया।हलियापुर जनसंवाद के बाद मंत्री का काफिला तिरहुंत, काँपा,भवानीगढ़ सहित कई गांवों में जनसंवाद को सुना।एक भाजपा ने कहा कि नौ साल बे-मिशाल कार्यक्रम को इस जनसंवाद यात्रा से गति मिलेगी।यात्रा के दौरान आम लोगों ने भी क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया।भवानीगढ़ में जनसंवाद यात्रा के दौरान साध्वी मंगला देवी के आश्रम पर तोड़फोड़ की गई प्रतिमा का मुद्दा भी उठाया।साध्वी ने आरोप लगाया कि आश्रम कर्मचारियों का उत्पीड़न हो रहा है कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी ने भवानीगढ़ में जनसंवाद विकास यात्रा के दौरान प्रकरण को संज्ञान में लिया और थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह व सीओ बल्दीराय रमेश को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए एसडीएम बल्दीराय महेंद्र कुमार श्रीवास्तव को जांच कर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। यात्रा के दौरान एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह,हिन्देश सिंह,अतुल सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि,दिलीप सिंह,कृष्ण कुमार यादव,अनिल सिंह, निर्मल सिंह,अनिरुद्ध पांडये, प्रधान धर्मेंद्र तिवारी (बड़े) मुकेश सिंह सहित सैकड़ों की संख्या कार्यकर्ता मौजूद थे। दसके एक दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी अपने अमेठी दौरे के पहले दिन जगदीशपुर विधानसभा के गांव हुसैनगंज कला पहुंची जहां उन्होंने जनसुनवाई शुरू की। जन सुनवाई के दौरान उनके सामने फरियादियों की लाइन लग गई। मंत्री ने सबसे पहले हुसैनगंज कला गांव में हुए विकास कार्यों की जानकारी लेने के साथ साथ आवास, पेंशन व पेयजल और सड़क की भी जानकारी ली। उन्होंने ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव से गांव के विकास के बारे में जानकारी चाही तो दोनों लोग कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इसके बाद केंद्रीय मंत्री संबंधित अधिकारियों को ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराकर कार्रवाई करने के निर्देश दिया। उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों ग्रामीणों की शिकायतों का अविलंब निस्तारण करने को कहा।इसके बाद स्मृति ईरानी गुगेमऊ गांव के राकेश विक्रम सिंह के आवास पर पहुंची और जन सुनवाई शुरू की। जन सुनवाई के दौरान यहां भी शिकायतों का अंबार लग गया। उन्होंने हर शिकायतों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए उसे संबंधित अधिकारियों को निस्तारित करने के लिए दे दिया।केंद्रीय मंत्री उस समय आश्चर्य चकित रह गईं जब दो शिकायतों के बारे में संबंधित अधिकारियों ने शिकायत को गलत बताते हुए कहा कि इसकी जांच की जा चुकी है। शिकायत कर्ता द्वारा दूसरे की जमीन को अपना बताकर कब्जा करने का असफल प्रयास किया जाना बताया गया।। इस पर मंत्री ने शिकायत कर्ता को समझाते हुए कहा कि आइंदा गलत शिकायत नहीं करना वरना ईमानदार अधिकारी ईमानदारी से कार्य नहीं कर पाएगा । उन्होंने सभी से कहा कि सही काम करने वाले अधिकारी का सम्मान करना चाहिए जिससे वे भविष्य में भी सही काम को और अच्छे से कर सकें।

99 Marketing Tips
Digital Griot