अमेठी : ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिवपुरी के समीप शुक्रवार की अलग सुबह एक मोटरसाइकिल गहरी खाई में गिर गई। कंट्रोल रूम की सूचना पर चौकी प्रभारी शिवपुरी प्रदीप रावत लेकर मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया।
एक बाइक पर सवार होकर अमेठी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भौसिंगपुर निवासी तीन व्यक्ति केदारनाथ यात्रा के लिए निकले थे। शिवपुरी पहुंचने के बाद बाइक अनियंत्रित हुई और 70 मीटर गहरी खाई में बाइक सहित दो व्यक्ति गिर गए और तीसरा व्यक्ति झाड़ियों में फंस कर घायल हो गया। कंट्रोल रूम की सूचना पर पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से झाड़ियों में फंसे विश्वास प्रताप सिंह को निकाल लिया। विश्वास प्रताप सिंह ने पुलिस को बताया कि उसके दो और साथी भी बाइक सहित नीचे खाई में गिरे हैं। इस पर एसडीआरएफ की टीम गहरी खाई में नीचे उतरी और बाइक सहित दोनों को निकाल लिया।
जिसमें एक आकाश उपाध्याय पुत्र अशोक कुमार उपाध्याय उर्फ रज्जू उपाध्याय ग्राम प्रधान भौसिंगपुर थाना संग्रामपुर जिला अमेठी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी व दोनों घायल विश्वास प्रताप सिंह पुत्र राजू सिंह व अपूर्व सिंह पुत्र संजय सिंह को एम्स ऋषिकेश में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
उत्तराखंड पुलिस द्वारा मृतक व घायलों के परिजनों को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मृतक आकाश उपाध्याय के परिवार में हाहाकार मच गया। इस घटना को जिसने भी सुना, ग्राम प्रधान भौसिंगपुर रज्जू उपाध्याय के घर की ओर दौड़ पड़ा और परिजनों को ढांढस बंधाते रहे।