सहारा जीवन न्यूज
अयोध्या। उद्योगपति अमेठी जिला पंचायत के अध्यक्ष राजेश अग्रहरी उर्फ राजेश मसाला ने प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में राम पथ पर ढाई करोड़ की लागत से अमेठी का द्वार बनाए जाने का फैसला लिया है इसके लिए आज उन्हें अयोध्या के कमिश्नर ने सम्मानित किया।
राम पथ पर बनने वाले इस द्वार के लिए राजेश मसाला ने ढाई करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया है यह द्वार 3 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा इस द्वार को अयोध्या में राम मंदिर के लिए काम करने वाली एजेंसी द्वारा बनाया जाएगा।
देश ही नहीं दुनिया में राजनीतिक, शिक्षा, रक्षा और धार्मिक क्षेत्र मे अपनी पहचान रखने वाली अमेठी का झंडा भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में भी लहरायेगा इस सराहनीय कार्य के लिए अयोध्या के कमिश्नर ने आज राजेश मसाला को सम्मानित भी किया।
राजेश मसाला उद्योग के साथ ही समाज सेवा और धर्म के कार्यों के लिए जाने जाते हैं राम मंदिर निर्माण में भी इनके द्वारा 1 करोड़ 25 लाख रुपए का सहयोग दिया गया था कोरोना काल के दौरान इन्होंने दो करोड़ रुपए सरकारी राहत कोष तो 35 लाख रुपए जिला प्रशासन को भी कोरोना पीड़ितों के सहयोग के लिए दिया था यही नहीं प्रवासी श्रमिकों के लिए भोजन सहित तमाम सारी व्यवस्थाएं इनके द्वारा कराई गई थी। राजेश अब तक 1लाख से अधिक जरूरत मंदो को कंबल व रजाई का वितरण कर चुके हैं सैकड़ों परिवारों को इलाज,शिक्षा व अन्य तरह की मदद भी कर चुके है राजेश मसाला जरूरतमंदों की मदद के लिए आये दिन आगे आते रहते हैं। राजेश ने बताया कि प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में राम पथ पर ढाई करोड़ की लागत से द्वार बनाया जाएगा जिसके लिए उनके द्वारा भुगतान कर दिया गया है अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम कर रही संस्था द्वारा 3 महीने के अंदर द्वार बनाया जाएगा राजेश ने कहा कि मैं एक गरीब परिवार का सदस्य हूं गरीब का बेटा हूं आज मेरे पास जो कुछ भी है लोगों के आशीर्वाद और प्रभु की कृपा से है जो कुछ भी हो रहा है प्रभु की इच्छा से हो रहा है उनकी इच्छा थी द्वार बने तो बन रहा है।