अमेठी में गर्मी से राहत पाने की कोशिश में फर्राटा पंखे का प्लग बोर्ड में लगाते समय एक व्यक्ति मौत हो गई।
मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के दादरा गांव निवासी 55 वर्षीय हरि प्रसाद घर के अंदर लगे बिजली के बोर्ड में फर्राटा पंखे का प्लग लगाते समय पंखे में उतरे करेंट की चपेट में आ गए और मौके पर गिर पड़े। परिजन जब तक अस्पताल जाने की व्यवस्था करते तब तक घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। हरि प्रसाद की मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया। बताया जाता है कि मृतक हरि प्रसाद सीधे सरल व मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे और पूरे गांव से उनका मेलजोल था। उनके इसी व्यवहार के कारण पूरा गांव उनकी मौत के गम में डूब गया है।