सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। युगतीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में संग्रामपुर ब्लॉक के कैंटी मजरे सरैंया कनू गांव में नशामुक्त अभियान चलाया गया।
शनिवार की सुबह गायत्री परिवार अमेठी की टोली द्वारा नशामुक्त अमेठी के संकल्प के साथ कैंटी में डोर-टू-डोर जनसम्पर्क कर लोगों को नशा छोड़ने हेतु प्रेरित किया गया। शिक्षक रमेश कुमार सिंह के संयोजन में आयोजित नशा उन्मूलन कार्यक्रम में नशे से होने वाले आर्थिक, शारीरिक, मानसिक, पारिवारिक और सामाजिक नुकसान के बारे में लोगों से चर्चा की गई तथा उन्हें अपने नशीले पदार्थ दान करने हेतु प्रेरित भी किया गया।
सोनू सिंह, पूर्व बीडीसी ने गायत्री परिवार की प्रेरणा से शराब छोड़ने का संकल्प लेते हुए कहा कि अपने सभी साथियों की भी शराब छुड़ाएंगे तथा नशामुक्त अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। गांव के लाल साहब सिंह, शिव प्रसाद सिंह, रमाशंकर वर्मा, राम करन सिंह, विनोद सिंह चौहान, रणविजय सिंह सहित दर्जनों लोगों ने बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, तम्बाकू आदि नशीले पदार्थों का दान कर नशा छोड़ने का संकल्प लिया। गायत्री परिवार के जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने संकल्प कराकर लोगों का नशा छुड़वाया तथा उपस्थितजनों ने एक स्वर में गायत्री मंत्रोच्चार के साथ माँ गायत्री से नशा छोड़ने वाले व्यक्ति को शक्ति देने की प्रार्थना की। सुभाष चंद्र द्विवेदी ने शंख ध्वनि से इस श्रेष्ठ कार्य के लिए लोगों को बधाई दी।
युवाओं द्वारा नशा न करना, मान लो कहना, प्यारे भाई बहना, होगी बड़ी खराबी गीत गाकर लोगों को नशामुक्त बनने के लिए प्रेरित किया गया। नशामुक्त जन जागरण यात्रा में गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं के हाथों में युग निर्माण के ध्वज के साथ नशा छोड़ने की प्रेरणा देने वाली तख्तियां थी जिन पर लिखा था ‘नशा छोड़ो – परिवार जोड़ो’, ‘नशा नाश की जड़ है भाई, इनसे दूर रहो मेरे भाई’ ‘गुटका बीड़ी शराब तम्बाकू, स्वास्थ्य संपदा के ये डाकू’ ‘पिटती पत्नी बिकते जेवर, छोड़ शराबी अपने तेवर’ ‘बीड़ी पीकर खांस रहा है, मौत के आगे नाच रहा है’, टीबी कैंसर मौत की सीढ़ी बंद करो ये गुटखा बीड़ी, ‘नशे तो बस बर्बादी लाते तन-मन धन सब चट कर जाते।’
सोनू सिंह के संयोजन में सरैंया कनू में 27 जून को एक वृहद कार्यक्रम की योजना बनी। मंगलवार को दीपयज्ञ के माध्यम से सरैंया कनू ग्राम को नशामुक्त बनाने का संकल्प दिलाया जाएगा तथा नशा छोड़ने वालों को सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ० धर्मेंद्र तिवारी ने किया।
आज के कार्यक्रम में गायत्री परिवार के प्रतिनिधि डॉ० त्रिवेणी सिंह, डॉ० दीपक सिंह, सुभाष चंद्र द्विवेदी, विकास गुप्ता, अवधेश बहादुर सिंह, लाल अशोक सिंह, अशोक कुमार शर्मा, विवेक मिश्रा, प्रखर द्विवेदी के साथ स्थानीय सोनू सिंह (शुभम), पूर्व बीडीसी, रमेश कुमार सिंह, नागेंद्र सिंह, अमर बहादुर सिंह, छोटे लाल सिंह, लीलावती सिंह, श्याम बहादुर सिंह, राधेश्याम सिंह, शिव बहादुर सिंह, राम करन सिंह, रमाशंकर वर्मा, राजेश मिश्रा कनू, सूरज सिंह, अभय सिंह, रणविजय सिंह, खूंटी सिंह चौहान, रोहित सिंह चौहान, बब्लू सिंह आदि का सराहनीय सहयोग रहा।