सहारा जीवन न्यूज
मुंबई। गोल्डेन सनराइज प्रोडक्शन के बैनर तले रणविजय सिंह द्वारा निर्मित भोजपुरी फिल्म ‘दोस्ती और प्यार’ 30 जून को रिलीज होगी। त्रिलोकी चौधरी के कलात्मक निर्देशन व सिनेमेटोग्राफी से सजी इसफ़िल्म के गीत बब्लू सिंह व क्रांति सिंह ने लिखे हैं जिन्हें संगीतबद्ध किया है ओम प्रकाश व चंदन पोद्धार ने। फ़िल्म के लेखक क्रांति सिंह, एक्शन डायरेक्टर श्रवण कुमार, नृत्य निर्देशक प्रीतम अधिकारी व मनोज वरुण, एडिटर राम यादव व विजय पॉल, आर्ट डायरेक्टर विजय गुप्ता, प्रोडक्शन मैनेजर कपील, डिजाइनर प्रशांत और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। इस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन रुचि फिल्म्स व अर्थ एम्पायर स्टूडियो में हुआ है। पिछले दिनों धनबाद (झारखंड) में आयोजित एक भव्य समारोह में इस फिल्म का पोस्टर व ट्रेलर जारी किया जा चुका है। झारखंड की धरती से जुड़ी इस भोजपुरी फिल्म के मुख्य कलाकार राजू सिंह अनुरागी, मोंटी बाबा, आनंद मोहन, विनोद मिश्रा, अयाज खान, इश्तियाक अहमद, तनुश्री संजय मिश्रा और अमरजीत आदि हैं।