अमेठी : बेटों का आधार कार्ड बनवाने जा रही महिला को कार सवार ने रौंद दिया। महिला सहित एक बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दूसरे बेटे ने अस्पताल पहुंचने के पहले ही दम तोड दिया। इस हृदय विदारक घटना को देख व सुनकर इलाके में सन्नाटा पसर गया। जो जहां था घटनास्थल पर दौड़ पड़ा। इस घटना से पूरा परिवार ही समाप्त हो गया।
अमेठी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मधुपुर खदरी गांव के राहुल कश्यप की पत्नी मीनू अपने 3 साल व 5 साल के बच्चे को लेकर आधार कार्ड बनवाने किठावर बाजार में सड़क पर किसी साधन का इंतजार कर रही थी। इसी बीच सांगीपुर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही कार ने तीनों को रौंदते हुए सड़क किनारे पेड़ से टकराकर रुक गई। कार सवार मौका देख तुरंत फरार हो गया। हादसे की खबर फैलते ही घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर आ गई और तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से घायल बच्चे को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय गौरगंज भेजा गया जहां उसकी भी मौत हो गई। इधर महिला और उसके एक बेटे का पंचनामा करते हुए पुलिस ने प्रतापगढ़ भेज दिया। पीड़ित परिजनोंनको ढांढस बंधाने वालों का तांता लगा हुआ है।