के के सिंह/राकेश द्विवेदी
रायबरेली। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदार्शी के निर्देशन में अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत थाना मिलएरिया व एएनटीएफ पुलिस टीम बाराबंकी के संयुक्त कार्यवाही के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार वाहन संख्या UP32FZ8151 सवार अभियुक्तगण 1-मुकेश रावत पुत्र नंदकिशोर निवासी ग्राम राघवपुर इरुल थाना कूरेभार जनपद सुल्तानपुर, 2-शिवचरन पुत्र ननकऊ निवासी ग्राम बिछौरा पोस्ट झराहा थाना जगतपुर जनपद रायबरेली, 3-विभूसिंह पुत्र बृजेन्द्र बहादुर निवासी ग्राम चकमझीना थाना गुरुबक्शगंज रायबरेली को 01 कुन्तल अवैध गाँजा (कीमत करीब 20 लाख रुपये) के साथ थाना क्षेत्र के रतापुर चौराहे के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। मौके से अभियुक्त सुनील गोस्वामी पुत्र अज्ञात निवासी अमावां थाना मिलएरिया रायबरेली फरार हो गया है। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मिलएरिया पर मुकदमा अपराध संख्या-272/2023 धारा-8/20,27ए एनडीपीएस अधिनियम व धारा 34 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है । स्विफ्ट डिजायर कार वाहन संख्या UP32FZ8151 को मोटरवाहन अधिनियम की धारा 207 के अन्तर्गत सीज किया गया है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों से पूछतांछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हमलोग उड़ीसा से गांजा मंगवाकर रायबरेली व आस-पास के जनपदो मे बेच देते है। स्विफ्ट डिजायर कार वाहन संख्या UP32FZ8151 को भाडे पर लाये थे जिससे गांजा बेचने के लिये ला रहे थे। अभियुक्तो ने बताया कि वे लोग गांजे का अवैध कारोबार करके धन अर्जित कर अपना जीवन यापन करते है।
नाम पता अभियुक्तगण-
1-मुकेश रावत पुत्र नंदकिशोर निवासी ग्राम राघवपुर इरुल थाना कूरेभार जनपद सुल्तानपुर।
2-शिवचरन पुत्र ननकऊ निवासी ग्राम बिछौरा पोस्ट झराहा थाना जगतपुर जनपद रायबरेली।
3-विभूसिंह पुत्र बृजेन्द्र बहादुर निवासी ग्राम चकमझीना थाना गुरुबक्शगंज रायबरेली।
नाम पता फरार अभियुक्त-
सुनील गोस्वामी पुत्र अज्ञात निवासी अमावां थाना मिलएरिया रायबरेली।
आपराधिक इतिहास विभूसिंह-
1-मुअसं-279/2018 धारा 363,366,376 भादवि व ¾ पॉक्सो अधिनियम थाना गुरुबक्शगंज रायबरेली।
2-मुअसं-944/2019 धारा 411,413,414,419,420 भादवि थाना कोतवाली नगर रायबरेली।
3-मुअसं-950/2019 धारा 379,411 भादवि थाना कोतवाली नगर रायबरेली।
4-मुअसं-016/2020 धारा 2/3 यूपी गैगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली नगर रायबरेली।
5-मुअसं-272/2023 धारा-8/20,27ए एनडीपीएस अधिनियम व धारा 34 भादवि थाना मिलएरिया रायबरेली।
बरामदगी-
- 01 कुन्तल अवैध गाँजा (कीमत करीब 20 लाख रुपये)।
- स्विफ्ट डिजायर कार वाहन संख्या UP32FZ8151 अन्तर्गत धारा 207 सीज ।
- 3000 रुपये व 03 अदद एन्ड्रायड मोबाइल (जमातलासी से)
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- - प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह थाना मिल एरिया रायबरेली ।
- अयनुद्दीन प्रभारी निरीक्षक एएनटीएफ थाना बाराबंकी।
- वरिष्ठ उप-निरीक्षक अबरार हुसैन थाना मिल एरिया रायबरेली।
- उप-निरीक्षक करुनेश पाण्डेय एएनटीएफ थाना बाराबंकी
- उप-निरीक्षक पुरुषोत्तम विश्वकर्मा एएनटीएफ थाना बाराबंकी
- उपृनिरीक्षक कुलदीप शर्मा एएनटीएफ थाना बाराबंकी
- मुख्य आरक्षी दीपक कुमार एएनटीएफ थाना बाराबंकी
- मुख्य आरक्षी मनीष कुमार दुवे एएनटीएफ थाना बाराबंकी
- मुख्य आरक्षी आलोक सिंह एएनटीएफ थाना बाराबंकी
- मुख्य आरक्षी वेद प्रकास दुवे एएनटीएफ थाना बाराबंकी
- मुख्य आरक्षी आदिल हासमी एएनटीएफ थाना बाराबंकी
- मुख्य आरक्षी चालक कौशल कुमार यादव एएनटीएफ थाना बाराबंकी ।
- आरक्षी मोहित कुमार थाना मिल एरिया रायबरेली ।
- आऱक्षी कपिल थाना मिल एरिया रायबरेली ।
- आऱक्षी लाल प्रकाश दुवे थाना मिल एरिया रायबरेली ।
- आऱक्षी सुमित शर्मा थाना मिल एरिया रायबरेली ।
- आरक्षी दिलीप कुमार एएनटीएफ थाना बाराबंकी
- आरक्षी अमरपाल एएनटीएफ थाना बाराबंकी
- आरक्षी अंकित वैशला एएनटीएफ थाना बाराबंकी
- आरक्षी कृष्ण कुमार एएनटीएफ थाना बाराबंकी
- आरक्षी अमरपाल एएनटीएफ थाना बाराबंकी
- आरक्षी महेन्द्र सिंह यादव एएनटीएफ थाना बाराबंकी
- आरक्षी रविकान्त त्यागी एएनटीएफ थाना बाराबंकी
- आरक्षी अजीत मिश्रा एएनटीएफ थाना बाराबंकी ।