अमेठी।बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी द्वारा आयोजित बीएड प्रवेश परीक्षा-2023 जनपद में नकल विहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। बीएड प्रवेश परीक्षा जनपद अमेठी के 4 विद्यालयों में 6 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में सकुशल संपन्न हुई। दोनों पालियों में कुल अभ्यर्थी 2514 में से प्रथम पाली में 209 तथा द्वितीय पाली में 211 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन जी सहित सेक्टर,जोनल व स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे।